ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक पॉप कंसर्ट ख़त्म होते ही ज़बरदस्त धमाका हुआ है जिसमें कम-से-कम 22 लोगों की मौत हो गई है। लगभग 50 लोग घायल हैं।

आम चुनाव से दो हफ़्ते पहले हुए इस धमाके को देखते हुए सभी बड़े राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान स्थगित करने की घोषणा की है। ब्रिटेन में 8 जून को आम चुनाव है जिसके लिए अभियान ज़ोर-शोर से चल रहा था।

 

धमाके के बारे में अब तक उपलब्ध जानकारी

- धमाका मैनचेस्टर अरीना में हुआ जो शहर का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम है

- कम-से-कम 19 की मौत, लगभग 50 घायल

- अमरीकी पॉपस्टार अरियाना ग्रांडे के कन्सर्ट के बाद हुआ धमाका

- धमाका रात साढ़े दस बजे हुआ, भारतीय समय के अनुसार रात तीन बजे

- पुलिस इसे चरमपंथी हमला मान रही है

- ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कोबरा बैठक बुलाई

- ब्रिटिश पुलिस इसे आतंकवादी घटना मान कर चल रही है

- नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जताई

- अरियाना ने कहा, "दिल तोड़नेवाली घटना, दिल से माफ़ी माँगती हूँ"

- सभी बड़ी पार्टियों ने चुनाव अभियान स्थगित किया

विस्फोट का कारण अभी पता नहीं है मगर बीबीसी को जानकारी मिली है कि ब्रिटेन पुलिस का आतंकवाद विरोधी दस्ता इसे एक चरमपंथी हमला मान रहा है।

ब्रिटेन में जुलाई 2007 के बाद हुआ ये सबसे बड़ा हमला है जब लंदन में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

इस बीच अधिकारियों ने ये भी ख़बर दी थी कि धमाके की जगह के पास ही एक और संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया जिसे सुरक्षित तरीक़े से विस्फोट कर निष्क्रिय किया गया। मगर बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि वो वो एक विस्फोटक नहीं बेकार पड़े हुए कपड़े थे।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने दो तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनी है।

कई प्रत्यक्षदर्शियों ने धमाके के बाद लोगों की हड़बड़ाहट और हंगामे का वर्णन किया है।

22 वर्षीय रॉबर्ट टेम्पकिन ने कहा, "सभी चिल्ला रहे थे और भाग रहे थे। लोगों के कोट और फ़ोन फर्श पर पड़े थे। लोग सबकुछ छोड़कर भागने लगे थे।"

"लोग रो रहे थे और उनकी आंखों में आंसू थे।।।हर जगह पुलिस की गाड़ियां दिखाई दे रहीं थीं। हम बस जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते थे क्योंकि हमें पता ही नहीं था कि वहां हो क्या रहा है।"


Posted By: Satyendra Kumar Singh