सस्‍ती और किफायती कार तो हर किसी का सपना होती है. बाजार के हिसाब से भी और ग्राहक के नजरिए से भी दोनों ही तरह से इस किस्‍म की कार की मांग काफी ज्‍यादा होती है ताकि ग्राहक की भी जेब ज्‍यादा ढीली न हो और बाजार को भी मुनाफा हो सके. बाजार और ग्राहक दोनों की इस मांग को पूरा किया है मंगलूर के इंजीनियरिग छात्रों ने.


कुछ ऐसी है जानकारी मंगलूर के इन इंजीनियरिंग छात्रों ने एक ऐसी कार बनाई है, जो सस्ती होने के साथ-साथ बेहद किफायती भी है. छात्रों की मानें तो इस कार की कीमत करीब एक लाख रुपये है. एक लाख रुपये की ये कार एक लीटर पेट्रोल में आपको 32 किलोमीटर सफर का आनंद दिलाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के इस समय में यह कार आपके लिए काफी मुनासिब साबित होगी. कार में लगे हैं बाइक के 150 सीसी इंजन के पुर्जे
इस कार के बारे में जानकारी दी गई है कि इसमें एक बाइक के 150 सीसी इंजन के साथ कई अन्य पुर्जों का इस्तेमाल भी किया गया है. इस कार का वजन लगभग 280 किलोग्राम बताया गया है. इसके अलावा इसमें फोर स्ट्रोक बाइक इंजन का इस्तेमाल किया गया है, इस लिहाजा से ठंडा करने के लिए इसमें रेडीवॉटर की जरूरत नहीं पड़ती है. इसकी रफ्तार के बारे में आपको बता दें कि ये 80 किलोमीटर की अधिकतम रफ्तार के साथ सड़कों पर फर्राटा भर सकती है. ये है इसकी खासियत


फिलहाल मंगलूर के छात्रों ने इसका निर्माण वहां की ही भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया है. इस लिहाज से ये कार उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर साबित होगी, जो महंगी कार नहीं खरीद सकते, लेकिन बेहतर बाइक की तलाश में हैं. ऐसे में वे बाइक की कीमत से कुछ और आगे बढ़कर इस कार का आनंद उठा सकते हैं. प्रोफेसर ने बताई कार की खास बात जानकारी देते हुए प्रो. रौनक अहमद ने बताया कि मंगलूर में छह महीने मौसम साफ रहता है, लेकिन अगले छह महीने यहां बारिश होती है. ऐसे में जो समस्या आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती है, वह है छह महीने की बारिश. इस बारिश के मौसम में ये लोग इस कार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. इस कार का नाम वोल्क्सवैगन रखा गया है. बताते चलें कि इस कार का निर्माण बेरेस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर व छात्रों ने मिलकर किया है. इसका परीक्षण फिलहाल पूरा हो चुका है. अब जल्द ही इसे आम लोगों के लिए बाजार में उतार दिया जाएगा.Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma