दर्शकों को निर्देशक केतन मेहता की आने वाली नई फ‍िल्‍म 'मांझी : द माउंटेन मैन' का बेसब्री के साथ इंतजार था। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि फ‍िल्‍म रिलीज होने से पहले ही लीक हो गई है। टोरेंट वेबसाइट पर फ‍िल्‍म की प्रीव्‍यू कॉपी खुलेआम मौजूद है। अब जाहिर सी बात है कि रिलीज होने से पहले ही फ‍िल्‍म के लीक हो जाने से इसका सीधा असर फ‍िल्‍म की कमाई पर पड़ेगा।

यहां उपलब्ध है फिल्म की प्रीव्यू कॉपी
बताते चलें कि फिल्म आने वाली 21 तारीख को ही रिलीज होने वाली है। उससे पहले ही इसकी प्रीव्यू कॉपी को टोरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसका मतलब ये हुआ कि फिल्म के थिएटर तक पहुंचने से पहले ही अब जो चाहे वो इस फिल्म को डाउनलोड करके देख सकता है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके लीक हो जाने से फिल्म से जुड़े लोगों में निराशा है।    
ये है खास
बता दें कि फिल्म 'मांझी : द माउंटेन मैन' बिहार के गरीब मजदूर रहे दशरथ मांझी की कहानी है। फिल्म उनपर बनी बायोपिक है। बताया जाता है कि इन्होंने हथौड़ा और छैनी के जरिए पहाड़ खोदकर रास्ता तैयार किया था। उनके ऐसे प्रयास से गया कस्बा के ब्लॉक अतरी और वजीरगंज के बीच 55 किमी. की दूरी महज 15 किमी. में तब्दील हो गई थी।
इससे पहले भी फिल्में हो चुकी हैं लीक
गौरतलब है कि फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने दशरथ मांझी की भूमिका निभाई है। फिल्म में नवाज के अलावा राधिका आप्टे भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगी। वैसे देखा जाए तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कोई फिल्म इस तरह रिलीज से पहले लीक हो गई हो। इससे पहले 2009 में ह्यू जैकमैन स्टारर हॉलीवुड फिल्म 'द वॉल्वरिन', बॉलीवुड फिल्म 'तेरा क्या होगा जानी' 2010 में और सिल्वेस्टर स्टॉलन स्टारर 'द एक्सपेंडेबल' 2014 में लीक हो चुकी है। ऐसे में फिल्मों के लीक होने से फिल्म की कमाई पर सीधा असर पड़ता है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma