Mann Ki Baat On Republic Day 2020 पीएम नरेंद्र मोदी साल 2020 के पहले मन की बात कार्यक्रम को इस बार गणतंत्र दिवस पर संबोधित करेंगे। पीएम ने इसके लिए आम लोगों से सुझाव भी मांगे हैं।

कानपुर। Mann Ki Baat On Republic Day 2020 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह मन की बात कार्यक्रम 2020 का पहला प्रोग्राम होगा। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने ऑॅफिशियल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट किया है। साथ ही इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए आम लोगों से सुझाव के रूप में उनसे अपने विचार साझा करने को कहा है। 14 जनवरी को किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि इस साल का पहला मन की बात कार्यक्रम खास दिन 26 जनवरी को आयोजित होगा। यह एपिसोड स्पेशल होगा। इस स्पेशल एपिसोड के लिए आप लोग स्पेशल आइडियाज शेयर करें।

This year&यs first #MannKiBaat will be held on a very special day, the 26th of January!
Share your special ideas for this special episode. Record your message on 1800-11-7800. You can also write on MyGov or the NaMo App. https://t.co/jpfB0MSPam

— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2020


नमो एप या फिर MyGov पर भी शेयर कर सकते हैं आइडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आइडिया शेयर करने की जगहें भी बताई थीं। पीएम ने कहा कि आप लोग स्पेशल आइडिया रिकाॅर्ड कर 1800-11-7800 पर मैसेज कर दें। इसके अलावा आप नमो एप या फिर MyGov का इस्तेमाल कर वहां पर भी अपने आइडिया शेयक कर कर सकते हैं। इसके पहले पीएम ने बीते साल 29 दिसंबर 2019 को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए से राष्ट्र को संबोधित किया था। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसरित हुआ था। ऐसे में यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम का यह 61वां एपिसोड होगा।

Posted By: Shweta Mishra