शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मंगलवार को हरे निशान के साथ बंद हुए। बाजार में यह तेजी सकारात्मक ग्लोबल रुख और वित्तीय शेयरों में जबरदस्त लिवाली की वजह से देखने को मिली।


मुंबई (पीटीआई)। गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स 44.80 अंक या 0.12 प्रतिशत ऊंचा होकर 38,843.88 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 5.80 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11,472.25 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद एसबीआई, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एमएंडएम के शेयर शामिल रहे।सेंसेक्स में एनटीपीसी टाॅप लूजर


दूसरी ओर एनटीपीसी, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील और एलएंडटी के शेयर बिकवाली की दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों का कहना था कि बड़े पैमाने पर पाॅजिटिव ग्लोबल ट्रेंड के बावजूद घरेलू बाजार में निवेशक सतर्क रहे और कोई बड़ी बढ़त पाने में कामयाब नहीं हो सका। टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए वहीं शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार लाल निशान के साथ यानी नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ खुले।कच्चा तेल 45.82 डाॅलर प्रति बैरल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 0.39 प्रतिशत उछाल के साथ 45.82 डाॅलर प्रति बैरल रहे। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया स्थिर रहा। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.33 रुपये रही। इसी बीच दिन की शुरू में भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि वह ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) के तहत 20,000 करोड़ रुपये की सरकारी सिक्योरिटीज की एकसाथ खरीद-बिक्री करेगा। आरबीआई यह काम वह दो चरणों में करेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh