शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बृहस्पतिवार को बंद हुए। कमजोर ग्लोबल रुख के बावजूद बाजार में यह बढ़त इस महीने के सौदे काटने के लिए कारोबार की वजह से आई।


मुंबई (पीटीआई)। दिन के कारोबार के दौरान 39,326.98 अंक का उच्चतम स्तर छूने के बाद बीएसई सेंसेक्स अंत में बिकवाली के दबाव में आ गया। अंत में सेंसेक्स 39.55 अंक या 0.10 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 39,113.47 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 9.65 अंक या 0.08 प्रतिशत उछाल के साथ 11,559.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप गेनर रहा, इसके शेयरों में 6 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।आरबीआई गवर्नर दास के बयान से भरोसा


इस लिस्ट में एमएंडएम, एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, सनफार्मा और मारुति के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर ओएनजीसी, बजाज ऑटो, आरआईएल, कोटक बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भारी बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। आनंद राठी में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि बढ़त के साथ खुलने के बाद बाजार दोपहर के सत्र में पाॅजिटिव जोन रहा। कर्जदारों को कोविड-19 के बीच राहत संबंधी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के बयान के बाद निवेशकों में भरोसा कायम हुआ इस वजह से बाजार बढ़त पर रहा। अगस्त महीने के फ्यूचर और ऑप्शन (एएफएंडओ) सौदे एक्सपायर होने की वजह से निवेशक सतर्क थे।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 46.18 डाॅलर प्रति बैरल

ग्लोबल निवेशक यूएस फेडरल रिजर्व चेयरमैन जीरोम पाॅवेल की स्पीच पर नजरें लगाए हुए थे। हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजार में सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार नुकसान के साथ हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत उछाल के साथ 46.18 डाॅलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 48 पैसा मजबूत रहा। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 73.82 रुपये रही। रुपये में यह मजबूती आरबीआई गवर्नर के कोविड-19 महामारी में राहत देने संबंधी बयान के बाद आई।

Posted By: Satyendra Kumar Singh