हाल ही में शाहिद अफरीदी ने अपनी बॉलिंग से काफी सुर्खियां बटोरीं। इसी के साथ बैटिंग को पीछे छोड़ अब शाहिद ने दुनिया के कोने-कोने में बॉलर्स के बीच अपना नाम बनाया। इसके बावजूद अभी भी उनका उनका बैटिंग का रिकॉर्ड बॉलिंग को देखते हुए ज्‍यादा बड़ा है। वनडे हिस्‍ट्री में इन्‍होंने अब तक सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। आइए देखें शाहिद के साथ और किस क्रिकेटर ने बनाया है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने का ये रिकॉर्ड।


सनथ जयसूर्या शाहिद के बाद नाम आता है श्रीलंका के लेफ्ट हैंडेड ओपनर सनथ जयसूर्या का। सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड पर गौर करें तो अपने कॅरियर के 445 मैचों में वह 270 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। इन सभी मैचों में उनका एवरेज 32.36 ओवरों पर 13,430 रनों का रहा है। ब्रैंडन मैकुलम इंटरनेशनल अरीना में अब तक के सबसे घातक टॉप ऑर्डर बैट्समेन हैं ब्रैंडन मैकुलम। अब तक के 260 मैंचों में वह 200 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। अब तक के इनके ODI कॅरियर में वह कुल 6083 रनों का स्कोर खड़ा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट की दुनिया में मास्टर ब्लास्टर के नाम से पहचान बनाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस रिकॉर्ड में शामिल हैं। अपने कॅरियर के 463 ODI मैचों में इन्होंने 195 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। एबी डी विलियर्स साउथ अफ्रीका के ODI कैप्टन एबी डी विलियर्स का नाम भी मैकुलम और गेल की लिस्ट में शामिल है। अब तक 206 ODI मैचों में वह 187 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। 


क्रिस केर्न्स

1991 से 2006 के बीच केर्न्स ने कुल 251 ODI मैच खेले। बता दें कि केर्न्स को मिडिल ओवर में क्लीन हिटिंग के लिए खासतौर पर जाना जाता है। अपने इन 251 मैचों में वह 153 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।Cricket Newsinextlive fromCricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma