बीते दिन भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने ट्विटर पर अपनी सगाई से जुड़ी खबर अपने दोस्‍तों और फैन्‍स को दी. इस माध्‍यम से उन्‍होंने इस बात की जानकारी दी कि उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड रितिका साजदेह से सगाई कर ली है. आइए इस मौके पर चर्चा करते हैं क्रिकेट जगत के सितारों और उनकी गर्लफ्रेंड्स व धर्मपत्नियों के बारे में भी.

इनसे बंधे दिनेश कार्तिक
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पालिकल से शादी रचाने का मन बनाया है. अपने इसी फैसले पर कायम रहते हुए दिनेश दीपिका से कर चुके हैं सगाई भी. कुछ ऐसे ही भारत के हालिया बैटिंग सेनसेशन शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी रचाई. जानकारी है कि आयशा अपने परिवार से आधी बंगाली और आधी ब्रिटिश हैं. यह दोनों साउथ दिल्ली के वसंत कुंज गुरद्वारे में 30 अक्टूबर, 2012 को शादी के बंधन में बंध गए. भारत में टेस्ट नंबर्स के मास्टर चेतेश्वर पुजारा राजकोट में 13 फरवरी, 2013 को पूजा पाबरी के साथ परिणय सूत्र में बंध गए.  
जब चर्चा हो गौतम और धोनी की
बात करें भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की, तो इन्होंने नई दिल्ली में 28 अक्टूबर 2011 को नताशा जैन के साथ शादी की. गौतम ने बेहद शांतिपूर्वक तरीके से अपनी शादी रचाई थी. बात शादी की हो रही है और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चर्चा न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. धोनी ने साक्षी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. हाल ही में धोनी के घर एक प्यारी सी बेबी डॉल भी आई है. धोनी और साक्षी ने उसका नाम जीवा रखा है.
क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, क्रिकेटर्स और उनकी खूबसूरत धर्मपत्नियों को
सचिन और अंजलि की जोड़ी तब हुई एक
भारतीय क्रिकेट के लेजेंड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 24 मई, 1995 को अंजलि से शादी रचाई. कहते हैं उसके बाद से मास्टर ब्लास्टर अपने कॅरियर में कभी भी नहीं हारे. हमेशा जिंदगी और खेल दोनों मैदानों पर दौड़ते रहे. मुंबई इंडियन के स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर उनके बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ इंगेज होने को लेकर काफी अफवाहें उड़ीं, लेकिन अभी तक दोनों के इस संबंध में होने की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई. राजस्थान रॉयल्स के लेफ्ट आर्म स्पिनर अंकित चव्हाण ने 2 जून 2013 को मुंबई के दादर में बेहद शांतिपूर्ण ढंग से नेहा सांबरी से ब्याह रचाया. मनोज तिवारी को याद करें तो 18 जुलाई 2013 को इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सुष्मिता रॉय के साथ 18 जुलाई 2013 को शादी रचाई.

मैथ्यू अपनी पत्नी संग पहुंचे IIFA अवॉर्ड्स में
अशोक डिंडा 22 जुलाई, 2013 को चिनसुरह के हुगली जिले में श्रेयसी रुद्रा के साथ शादी के बंधन में बंधे. जबरदस्त बैट्समैन यूसुफ पठान ने 27 मार्च, 2013 को मुंबई में आफरीन खान के साथ निकाह किया. वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत ने शादी के बाद नई दिल्ली में 24 अप्रैल 2004 को अपनी शादी का ग्रांड रिसेप्शन दिया. भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल को अपनी पत्नी के साथ 22 सितंबर, 2009 में अहमदाबाद में गरबा करते जिसने देखा, उसने अपने कैमरे में उस सीन को कैद कर लिया. श्रीलंका के स्पिनर एंग्लो मैथ्यू ने 18 जुलाई, 2013 को कोलंबो में एक रोमन कैथोलिक चर्च में हेशानी के साथ शादी की. श्रीलंका के क्रिकेटर कुमार संगकारा और उनकी पत्नी यहाले शादी के बाद 5 जुलाई 2010 को कोलंबो में होने वाले IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी पर मौके पर पहुंचे.
शाकिब अल-हसन ने की बेहद खास दिन पर शादी
पूर्व श्रीलंकन क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने माधीमलार के साथ शादी रचाई. उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम के जीतने के बाद खुशी का प्रदर्शन करते हुए अपनी पत्नी के साथ बेहतरीन पोज़ दिया. ये मैच 22 जुलाई, 2010 को गेल में गेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. पूर्व बांग्लादेश स्कीपर शाकिब अल-हसन का नाम तो आपको याद ही होगा. इन्होंने शादी के बंधन में बंधने के लिए काफी खास दिन को चुना. उन्होंने ढाका में 12.12.12 को अपनी गर्लफ्रेंड उम्मे अहमद शिशिर के साथ शादी रचाई.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma