दिल्‍ली के जामिया मिलिया इस्‍लामिया में अरब इस्‍लामिक कल्‍चर की स्‍टडी कर रही रोशनी मिस्‍बाह अपने बाइकिंग के शौक और अपनी रिलीजियस वैल्‍यु में यकीन के चलते कई युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। जानिए हिजाबी बाइकर के नाम से मशहूर रोशनी की कहानी।

पिता से मिलता है सर्मथन
गाजियाबाद के एक बिजनेस परिवार की बेटी रोशनी मिस्बाह को टीनएज से बाइक चलाने का शौक था और वे स्कूटी के मुकाबले मोटर साइकिल ही चलाना चाहती थीं। उन्होंने नवीं क्लास में ही बाइक  उनके पिता उनके इस सपने के साथ थे और उन्हें हमेशा सर्पोट करते थे।

युनिवसर्टी में एडमीशन के साथ ली पहली बाइक
जैसे ही रोशनी ने जामिया मिलिया में एडमीशन लिया उन्होंने अपनी पहली बाइक बजाज एवेंजर क्रूजर 220 खरीद ली थी। इससे पहले वो अपने दोस्तों की बाइक पर प्रैक्टिस करती रही थीं।  
लड़की का चेहरा ब्यूटीफुल लेकिन पूरी तस्वीर देखकर रो देंगे

बाइक के लिए कई जॉब्स
अपने शौक के लिए परिवार पर दवाब डालना रोशनी को पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने फैमिली बिजनेस में सहयोग करने के साथ कई छोटे पार्ट टाइम जॉब भी किए ताकि अधिकतम पैसा खुद दे सके। बाद में जो थोड़ी बहुत कमी रह गयी वो उनके पापा ने पूरी कर दी और रोशनी की पहली बाइक आ गयी।

छह महीने में बदली बाइक
अपनी पुरानी बाइक के बदले रोशनी को रॉयल इनफील्ड की आवाज ने इंप्रेस किया और उन्होंने छह महीने पूरे होने के पहले अवेंजर को बेच कर नयी इनफील्ड ले ली। इसके बादउनका मन स्पोर्टस बाइक लेने का हुआ तो उन्होंने इनफील्ड को होंडा सीबीआर 250 सीसी खरीद ली जो अब उनके साथ है।
देख लीजिए ये इतनी खूबसूरत हैं कि नौकरी से निकाल दिया

शौक भी आस्था भी
रोशनी का मानना है कि अगर आपकी सोच आधुनिक नहीं है तो पहनावे से कुछ नहीं होता और अपने शौक के लिए उन्होंने अपनी रीलीजियस वैल्यू को बिलकुल नहीं छोड़ा है। वो बाइक चलाती हैं पर अपनी आस्था के हिसाब से पूरे शरीर को ढंक कर। वे हाई हील लांग बूट्स, जींस, कुर्ती और लैदर जैकेट के साथ सर पर हिजाब पहन कर ऊपर से हेल्मेट पहनती हैं तो उनका लुक देखने लायक होता है। कई लोगों ने उनके हिजाब पहन कर बाइक चलाने का मजाक उड़ाया तो उन्होंने कहा कि बाइकिंग उनका जुनून है और हिजाब उनकी आस्था और दोनों को कोई चैलेंज नहीं कर सकता।

लोगों ने किया विरोध
कई लोगों ने रोशनी के बाइक चलाने का विरोध किया। रोशनी बताती हैं कि उनके कई रिश्तेदारों ने उनके पिता को कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को बाइक चलाने की छूट देकर ठीक नहीं किया अब कौन उससे शादी करेगा, लेकिन उसके पिता ने कहा जब तक वो कोई गलत काम नहीं करती वे उसके शौक पूरे करने से उसे नहीं रोकेंगे।
मिसाल! सात साल और एक दुल्हन से मेल बॉडी बिल्डर बन जाना

नियमों का करती हैं पालन
रोशनी ने कहा कि वे बाइकिंग जरूर करती हैं पर कभी भी ट्रैफिक रूल्स नहीं तोड़तीं, ना ही सड़कों पर बाइक से स्टंट करने वाले लोगों के साथ शामिल होती हैं। वे हमेशा सुरक्षा उपायों के साथ ही बाइक चलाती हैं। साथ ही वो दूसरों को भी नियमों का पालन करने के लिए कहती हैं।

कई संगठनों की सदस्य और प्रेरणा
हिजाबी बाइकर रोशनी कई बाइकिंग ग्रुप्स जैसे बाइकरनी और ऑल फीमेल बाइकर्स की सदस्य हैं। साथ ही कई युवा लड़कियों की प्रेणना भी हैं। एक जाना पहचाना चेहरा बन चुकी रोशनी जब सड़क पर बाइक से निकलती हैं तो अनजान लड़किया उन्हें देख कर हाथ हिला कर विश करती हैं और कई युवा लड़कियां उनसे बाइक चलाना सिखाने का अनुरोध करती हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth