22 देशों की यात्रा कर इंग्लैंड के क्रिकेट फैन एड मिलर अब एशेज सीरीज में अपनी टीम इंग्लैंड को सपोर्ट करने ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. पेशे से टीचर व घुमने के शौकीन एड मिलर ने इतने देशों की यात्रा रोड के माध्यम से तय की है.


जुलाई में शुरू किया था सफर, अब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे इंग्लैंड से बेल्जियम, लग्जमबर्ग, जर्मनी, आस्ट्रिया, इटली, स्लोवेनिया, हंगरी, चेक रिपब्लिक, पोलैंड, यूक्रेन, रूस, मंगोलिया, चीन, हांगकांग, वियतनाम, लाओस, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया के रास्ते होते हुए इंग्लैंड के क्रिकेट फैन एड मिलर एशेज सीरीज में अपनी टीम को सपोर्ट करने आस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. बता दें कि मिलर ने इतने देशों की यात्रा हवाई जहाज से नहीं, बल्कि बाई रोड की हैं. इसके पीछे भी कई कारण है. पहला, उन्हें घूमने का शौक है और दूसरा वो टेस्टिकुलर कैंसर के प्रति दुनिया को अवेयर करना चाहते हैं. पेशे से टीचर एड मिलर ने एक साल पहले ही इस एशेज सिरीज को देखने का फैसला कर लिया था. उन्होंने इसके लिए एक साल पहले ही अपनी नौकरी छोड़ दी और आस्ट्रेलिया के लिए वो जुलाई में इंग्लैंड से निकल पड़े.
चैरिटी के लिए डोनेशन


क्रिकेट फैन होने के अलावा मिलर की यह यात्रा एक अवेयरनेस कैंपेन के लिए भी है. वो इस सफर के दौरान ऑडबाल्स फाउंडेशन के लिए फंड्स जमा कर रहे हैं. यह फाउंडेशन टेस्टिकुलर कैंसर के प्रति अवेयरनेस प्रोग्र्राम चलाता है. बता दें कि वो जिससे भी मिलते हैं, उससे इस प्रोग्र्राम के लिए डोनेशन मांगते हैं, जो हजारों या लाखों डॉलर नहीं, बल्कि कुछ सिक्के होते हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra