अक्‍सर लोग अपने छोटे कद के लिए परेशान रहते हैं। कई टीनएजर उम्र के साथ शरीर की लंबाई ना बढ़ने पर दवाईयों का सहारा लेते हैं पर हम आप को एक ऐसे बच्‍चे के बारे मे बताने जा रहे हैं जो अपनी उम्र के हिसाब से कद मे भी बढ़ रहा है।


छह साल के बच्चे की हाईट पांच फुट सात इंचजनाब हम बात कर रहे हैं मेरठ जिले मे रहने वाले एक छह साल के बच्चे की जिसका काद पांच फुट सात इंच है। इस छह साल के महाबली बच्चे की डाईट भी किसी वयस्क आदमी जितनी है। इलाकाई लोग इस बच्चे की तुलना रेसलिंग की दुनिया के चैम्पियन द ग्रेट खली से कर रहे हैं। करन सबसे कम उम्र मे दुनिया का सबसे लम्बा बच्चा है। इस बच्चे की मां श्वेतलाना भारतीय बास्केटबॉल टीम की खिलाड़ी है। क्षेत्र मे वह भी अपनी लंबाई के लिए चर्चित हैं। श्वेतलाना सिंह की हाईट लगभग सात फुट तीन इंच है।बास्केटबॉल खेलने का शौकीन है करन सिंह
श्वेतलाना बताती हैं कि 6 साल पहले उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उन्होने उसका नाम करन रखा। जन्म के वक्त करन की लंबाई सामान्य थी लेकिन समय के साथ उसकी लम्बाई उम्र के अनुपात से अधिक बढ़ने लगी। करन आज करीब पांच फुट सात इंच लंबा है। करन के पिता की लंबाई भी छह फुट छह इंच है। करन को भी अपनी मां की तरह बास्केटबॉल खेलने का शौक है। फुरसत के पलों में वह अपनी मां के साथ घंटो बास्केटबॉल खेलता है। करन की डाईट भी आम बच्चों से अलग है। करन की डाईट में प्रोटीन और मिनिरल्स का पूरा ख्याल रखा जाता है। करन अभी सेकेंड का छात्र है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra