तीन दिनों में हुई घटनाएं

 

 

कंकरखेड़ा स्थित व्यापारी जॉनी मित्तल अपने कोल्ड स्टोरेज पर बैठे हुए थे। तभी बाइक सवार आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिनमें से एक गोली व्यापारी को लग गई। पता चला कि रंगदारी न देने के कारण उन पर ये हमला हुआ था।

 

लूट

कागजी बाजार में सुबह अपनी दुकान खोलकर सर्राफा व्यापारी बैठा ही था कि उसकी आखों में मिर्च डालकर दो लाख की लूट को अंजाम दिया। जिसका पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा सकी है। व्यापारी अभी तक डरा हुआ है।

 

चोरी

शास्त्रीनगर इलाके में एक टीचर के घर पर चोरों ने दिन दहाड़े एक करोड़ रुपए की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने घर से डायमंड और गोल्ड की ज्वैलरी रखी हुई थी। चोरों का अभी तक सुराग नहीं लग सका।

 

मर्डर

शुक्रवार को दोपहर 12 बजे प्रेमपुरी की घटना ने तो पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। बदमाशों ने प्रेमपुरी इलाके में रहने वाली बुजुर्ग महिला का मर्डर कर दिया। उसमें भी पुलिस के अधिकारी लीपापोती करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

 

- कांवड़ को लेकर तय मीटिंग में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपाई

- पिछले तीन दिनों में हुई वारदातों को लेकर भाजपाइयों ने रखी अपनी बात

- डीएम ने कहा रुटीन क्राइम की नहीं ली जा सकती है एसएसपी से रिपोर्ट

Posted By: Inextlive