मैक्सिको के स्‍मारक स्‍थल पर 13 जून को वर्ल्‍ड सेल्‍फी रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया गया। इस मौके पर स्‍मारक स्‍थल पर 2000 से ज्‍यादा लोग इकठ्ठे हुए। रिकॉर्ड की पुष्टि के मौके पर गिनीज बुक अधिकारी मौजूद रहे।


मैक्सिको का सेल्फी रिकॉर्डमैक्सिको में 13 जून को शनिवार के दिन वर्ल्ड सेल्फी रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की गई। इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारी भी मौजूद रहे ताकि रिकॉर्ड बनने की पुष्टि की जा सके। मैक्सिकोवासियों ने अपने देश के एक स्मारक स्थल पर एकत्रित होकर एक के बाद एक कई सेल्फी क्लिक कीं जिससे उनका देश यह रिकॉर्ड बना सके। अंग्रेजी अखबार 'द टेलिग्राफ' की रिपोर्ट के अनुसार हजारों मैक्सिकंस ने इस दौरान सेल्फी क्लिक्स कीं। हालांकि अब तक रिकॉर्ड बनने की पुष्टि नहीं की गई है। थोड़ी खराब रही शुरुआत
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारियों ने कहा कि सेल्फी रिकॉर्ड बनाने के लिए एकत्रित हुए लोगों की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। लेकिन धीरे धीरे लोगों ने अच्छी बढ़त लेते हुए कई सारी सेल्फी लीं। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारियों ने कहा कि वह पिक्चर्स को हेडक्वार्टर ले जाएंगे और वहां इनकी जांच के बाद ही रिकॉर्ड के बारे में आधिकारिक घोषणा करेंगे। ज्ञात हो कि अब तक का सेल्फी रिकॉर्ड अमेरिकी (जॉर्जिया) के नाम है जहां पिछले महीने 2997 लोगों ने सेल्फी में भाग लिया था।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra