तेजी से बदलते कॉम्पटेटिव मार्केट में सस्टेन करने के लिए मोबाइल प्लेयर्स अपनी नई स्कीम और नए फोन्स ला रहे हैं. इसी डायरेक्शन में एक और ट्रेंड देखने को मिल रहा है. कंपनीज अब अपने महंगे फोन्स के कुछ फीचर्स कम या हल्के करके लाइट या मिनी वर्जन्स लॉन्च कर रही हैं. माइक्रोमैक्स ने भी पिछले साल लॉन्च हुए फुल एचडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन कैनवस टर्बो का छोटा वर्जन लॉन्च कर दिया है जो ऑनलाइन अवलेबल है.


माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो मिनी स्मार्टफोन ऑनलाइन मिलने लगा है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट से इसे Rs. 14,990 रुपए में खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर भी लिस्टेड दिख रहा है, लेकिन कंपनी ने इसके बारे में ऑफिशयली कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो मिनी (A200) डुउल-सिम सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड 4.2 जेली बीन पर काम करता है. इसें एक रेग्युलर सिम और एक माइक्रो-सिम लगता है.कैनवस टर्बो मिनी में 1280x720 पिक्सल्स के साथ मिल रहा है 4.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले. 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और एक जीबी रैम है. इसमें 4 जीबी इनबिल्ट स्टॉरेज है और 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. पीछेल की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. 5 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं 3जी, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ के ऑप्शंस. इस फोन में मिल रही है 1,800एमएएच बैटरी .

Posted By: Surabhi Yadav