इंडिया में तेजी से बढ़ रहे फैबलेट मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए माइक्रोमैक्स ने कैनवस एक्सएल ए119 इंडिया में लॉन्च कर दिया है. इसका प्राइस है Rs 13990 और 19 जनवरी 2014 से ये फोन एक्सक्लूसिवली होमशॉप18 पर अवेलेबल हो जाएगा.


कैनवस एक्सएल डुअल सिम फोन है और ये फैबलेट कैटेगरी में आता है. इसमें मिल रहा है 960x540पिक्सल्स रिजॉल्यूशन का 6इंच डिस्प्ले. ये फोन 1.3गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर काम करता है जिसके साथ इसमें मिल रही है 1जीबी रैम.इस फोन में है एंड्रोइड जेली बीन ऑप्रेटिंग सिस्टम, 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा. फोन में कुछ माइक्रोसॉफ्ट स्पेसिफिक एप्लिकेशंस प्रीइंस्टॉल्ड मिल रही हैं. माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सएल ए119 में है 4जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3जी और जीपीएस के अलावा कुछ वो ऑप्शंस जो डिवाइस सपोर्ट करती है.इस फोन में मिल रही है 2450एमएएच बैटरी जो कंपनी के अकार्डिंग देती है 9.5 घंटो का टॉक टाइम.Key specifications of Micromax Canvas XL A119• Android 4.2 Jelly Bean• 1.3GHz quad-core processor
• 8MP rear, 5MP front camera• 1GB RAM• 4GB internal storage• 3G, EDGE, Bluetooth, Wi-Fi, USB

Posted By: Surabhi Yadav