जहां एक तरफ मार्केट में स्मार्टफोन्स की बाढ़ सी आ गई है वहीं दूसरी तरफ मोबाइल बनाने वाली कंपनीज सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि सस्ते स्मार्टफोन बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन्स के प्राइस वैसे तो बड़े प्लेयर्स से कम रहते हैं पर रीसेंट्ली माइक्रोमैक्स ने 2 सस्ते एंड्रोइड स्मार्टफोन्स ए28 और ए59 लॉन्च कर दिए हैं जो ऑनलाइन मिलने शुरू हो गए हैं.


ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर माइक्रोमैक्स बोल्ट ए28 करीब Rs.3,600  में और माइक्रोमैक्स बोल्ट ए59 करीब Rs. 4,500 में मिल रहे हैं. हालांकि कंपनी की ओर से अभी इन फोन्स की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.माइक्रोमैक्स बोल्ट ए28ये डुअल-सिम सपोर्ट करता है. इसमें मिल रहा है 480x320 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ 3.5 इंच का डिस्प्ले. 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, मालि 300 जीपीयू और 256 एमबी रैम है. ये एंड्रोइड 2.3 जिंजरब्रेड पर काम करता है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा. इस फोन की 512 एमबी इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक बढ़या जा सकता है. इस फोन में मिल रही है 1500एमएएच बैटरी. ये फोन 3G सपोर्ट नहीं करता और कनेक्टिविटी के लिए इसमें मिल रहे हैं ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, एज, जीपीएस/एजीपीएस और माइक्रो-यूएसबी के ऑप्शंस.


माइक्रोमैक्स बोल्ट ए59

ये डुअल-सिम सपोर्ट करता है. इसमें मिल रहा है 480x320 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ 3.5 इंच डिस्प्ले. इसके अलावा इसमें है 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, मालि 300 जीपीयू और 256 एमबी रैम. ये एंड्रोइड 4.1 जेली बीन पर काम करता है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 2 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और फ्रंट वीजीए कैमरा. इस फोन की 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में मिल रही है 1500एमएएच बैटरी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें मिल रहे हैं ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, एज, 3जी, जीपीएस/एजीपीएस और माइक्रो-यूएसबी के ऑप्शंस.

Posted By: Surabhi Yadav