DEHRADUN : खेल निदेशालय व जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में ट्यूजडे को शहर में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें स्पोट्र्स कॉलेज और एमकेपी इंटर कॉलेज के प्लेयर्स का दबदबा रहा. गल्र्स अंडर 14 वर्ग के टॉप 5 में एमकेपी इंटर कॉलेज व गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल रायपुर की प्लेयर्स ने कब्जा किया. ब्वॉयज अंडर 14 वर्ग और ओपन वर्ग में स्पोट्र्स कॉलेज के प्लेयर्स ने टॉप 6 पोजिशन हासिल की.


शुभम व शीतल अंडर 14 वर्ग में टॉप परब्यॉयज अंडर 14 वर्ग में फस्र्ट थ्री पोजिशन पर स्पोट्र्स कॉलेज के प्लेयर क्रमश: शुभम चौधरी, राहुल कुमार और आदित्य रहे। गल्र्स 14 वर्ग के टॉप थ्री पोजिशन पर शीतल, ममता भट्ट और श्वेता बिंद रहीं। ब्वॉयज ओपन वर्ग में स्पोट्र्स कॉलेज के प्लेयर्स क्रमश: नवीन परिहार, पिंचू कुमार, निशु कुमार व पवन कुमार टॉप 4 पोजिशन पर रहे। वुमन ओपन वर्ग में रिंकी रहीं टॉप पर
वुमन ओपन वर्ग में रायपुर प्राइमरी स्कूल की रिंकी कुमारी फस्र्ट, एमकेपी की प्लेयर सुनीता जोशी व अनीता जोशी क्रमश: सेकेंड व थर्ड पोजिशन पर रहीं। वेट्रन वर्ग में परिवहन निगम के मुकेश राणा फस्र्ट व संजय कुमार थापा सेकेंड पोजिशन पर रहे। चीफ गेस्ट इंटरनेशनल ऐथलीट विनोद पोखरियाल ने क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेस समाप्त होने के बाद सभी वर्गों में टॉप 6 विनर को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर सीबी थापा, डीएम लखेड़ा, केजेएस कलसी, जेएस सचदेवा, नवनीत सेठी, शबाली गुरुंग, दीपक रावत आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive