इन द‍िनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे एक पोस्‍टर को लेकर चर्चा में है। कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट संजय निरूपम के घर के करीब एक पोस्‍टर लगाया गया है ज‍िसमें संजय न‍िरूपम को दूसरे प्रांत का कुत्‍ता बताया गया है। खास बात तो यह है क‍ि पोस्‍टर में मनसे पार्टी नाम भी ल‍िखा है। इसे लेकर काफी व‍िवाद हो रहा है। हालांक‍ि ये कोई पहली बार नहीं है। इसके पहले भी नेताओं के ऐसे पोस्‍टर खूब चर्चा में रह चुके हैं...


नरेंद्र मोदीपोस्टर वाली राजनीति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं बच पाए हैं। हाल ही में नरेंद्र मोदी के अपने ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लापता होने के पोस्टर लगाए जा चुके हैं। इन पोस्टर में लिखा था कि जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए। हालांकि इन पोस्टर को लगाने वाले का नाम नहीं लिखा था। सोनिया गांधीइतना ही नहीं अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी लापता होने के पोस्टर लग चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस के गढ़ में ही सोनिया गांधी के लापता होने के पोस्टर लगने के बाद राजनीति गर्मा गई थी। सबसे खास बात तो यह थी कि इन पोस्टर्स में नीचे निवेदक में रायबरेली की आम जनता लिखा था।
सिर्फ ओखी नहीं यहां वरदा ने भी ढाया जबरदस्त कहर, दिसंबर में तूफानों को लेकर बढ़ने लगा डर

Posted By: Shweta Mishra