जानकारी है कि ब्रिटेन में अगले महीने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दौरे के उपलक्ष्य में भारतीय समुदाय के समूहों ने एक तोहफे की व्‍यवस्‍था की है। इस तोहफे के अंतर्गत यहां चर्चित स्थलों के इर्द गिर्द एक माह के लिए 'मोदी एक्सप्रेस' बस की शुरुआत की गई है। इस बस की शुरुआत रविवार को की गई है। शुरू होने के बाद ये बस सबसे पहले वेंबली के एलिंग रोड पर जाकर रुकी। बता दें कि लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाता है। यहां से निकलने के बाद बस ट्रैफलगर स्कवायर पर जाकर रुकी।

ऐसी है आगे की जानकारी
इस बारे में यूके वेलकम्स मोदी आयोजन समिति की मयूरी परमार ने बताया कि उन्होंने भारत में चाय पे चर्चा कर चुके हैं। अब वे सब ब्रिटेन में बस पे चर्चा करेंगे। 13 नवंबर को वेंबली स्टेडियम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए वेलकम पार्टनर्स के तौर पर समुदाय के करीब 400 से ज्यादा संगठनों ने अब तक अपना पंजीकरण कराया है। यहां पर भारतीय पीएम का स्वागत पारंपरिक ढंग से किया जाएगा।

नारियल फोड़कर किया उद्घाटन

बस का उद्घाटन भी पारंपरिक तौर-तरीकों के साथ किया गया। इस क्रम में नारियल फोड़कर बस की उद्घाटन किया गया। इस मौके पर लॉर्ड डोलर पोपट ने कहा कि इस बस का शुरू होना साफतौर पर इस बात का उदाहरण है कि ब्रिटेन और भारत के लोग एक बेहद सकारात्म कारण को लेकर साथ होने जा रहे हैं।
लोगों को किया प्रोत्साहित
उन्होंने ये भी कहा कि वे नवंबर में पीएम के दौरे को लेकर उन्हें काफी आशाएं हैं। यहां भारतवंशी सांसद कीथ वाज ने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लोग घरों से बाहर निकलते समय स्मार्टकार्ड को भले ही भूल जाएं, लेकिन मोदी एक्सप्रेस के लिए मोदी कार्ड को साथ लाना बिल्कुल न भूलें।  
यूके वेलकम्स मोदी में पहुंचेंगे 60 हजार से ज्यादा लोग
इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि यूके वेलकम्स मोदी आयोजन के दौरान 60 हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद होंगे। आगामी सप्ताह में वेंबली स्टेडियम के जरिए इसके टिकट भी बंटने शुरू हो जाएंगे। फिलहाल आमंत्रण के लिए ब्रिटेन में 250 शहर व कस्बों के लोगों ने आवेदन दिया है।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma