जी हां नकारा अधिकारियों के खिलाफ मोदी सरकार अब काफी सख्‍त हो गई हैं। सरकार का साफ कहना है कि अब उसे ऐसे अधिकारियों की जरूरत नहीं है जिनको काम करने में मन ना लगता हो। कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने राजस्‍व विभाग से 33 अधिकारियों को रिटायरमेंट से पहले ही पद से हटने का आदेश दे दिया हैं।


सही नहीं था कामएक रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इन सभी अधिकारियों को पद से इसलिए हटाने का फैसला लिया क्योंकि इन सभी पर ये आरोप था कि वो अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहें हैं। किसी भी अधिकारी का काम विभागीय तौर तरीके से नहीं था और साथ ही ये सभी काम नियंत्रण के बाहर कर रहें थे। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि काफी समय से उनको इन समस्त विभागों से शिकायत मिल रहीं थी की वो अपना काम सहीं से नहीं कर रहें है और समस्त अधिकारी लोगों को सिर्फ और सिर्फ परेशान करते हैं। सरकार की यह कार्यवाही काफी सराहनीय हैं।पहली बार उठाया गया ऐसा कदम
यह पहला मौका है जब राजस्व के अधिकारियों पर इतने बड़े पैमाने पर कार्यवाई की गई हैं। इस कार्यवाही से विभिन्न विभागों में एक अच्छा सन्देश पहुंचा और वो यह की काम में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं चलेगी। खराब कार्य करने का मतलब कार्यवाही होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने जनवरी में ही आदेश दे दिया था कि सभी कर्मचारियों के काम करने पर नजर रखी जाए और जो सही से काम नहीं कर रहे उन पर सख्त कार्यवाही की जाए।

Posted By: Ruchi D Sharma