प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों देश में हॉट ट्रेंड हैं और इसीलिए आरटीआई के तहत पीएमओ से पूछे जा रहे उनके बारे में दिलचस्प सवाल। इन सवालों में उनके शेड्यूल से लेकर अतीत जुड़े और वर्तमान दिनचर्या तक सब तरह के सवाल शामिल हैं। आइए जानें कैसे मोदी के बारे पूछे गए सवाल।

'मोदी इज ऑन ड्यूटी ऑल द टाइम'
आरटीआई एक्ट के तहत पीएम ऑफिस से तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. मोदी के पीएम बनने के बाद अजीबोगरीब सवालों की तादाद बढ़ गई है. मसलन, मोदी के ऑफिस में इंटरनेट की स्पीड कितनी है? पीएमओ को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट क्यों कहते हैं? मोदी को पीएमओ की ओर से कौन सा मोबाइल दिया गया है और उसका नंबर क्या है? पीएमओ इनमें से कुछ सवालों का जवाब भी दे रहा है. एक आरटीआई में पीएमओ से पूछा गया था कि बीते अब तक मोदी ने कितनी सिक लीव ली हैं? इसके जवाब में पीएमओ ने बताया कि मोदी ने सरकार बनाने के बाद से अब तक एक भी छुट्टी नहीं ली है. मोदी इज ऑन ड्यूटी ऑल द टाइम...
किचन का खर्च खुद उठाते हैं मोदी
एक सवाल के जवाब में पीएमओ ने बताया कि मोदी अपने रेजिडेंस 7 रेसकोर्स पर किचन का बिल खुद ही देते हैं, क्योंकि वे इसे पर्सनल खर्च मानते हैं. मोदी को अपने कुक बद्री मीणा की बनाई बाजरा रोटी और खिचड़ी पसंद है. वे अक्सर गुजराती खाना ही खाते हैं. 

आईफोन करते हैं इस्तेमाल
एक और आरटीआई के जवाब में जानकारी दी गई थी कि मोदी ने ऑफिस से कोई स्मार्टफोन नहीं लिया है. हालांकि वे आईफोन यूज करते हैं. यह उनका पर्सनल फोन है. एक अन्य सवाल के जवाब में बताया गया कि मोदी अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी खुद ही इस्तेमाल करते हैं.
अनोखे सवाल
-मोदी पहले रामलीला में काम करते थे? वे कौन सा रोल करते थे?
-उनके परिवार में कितने बेटे और बेटियां हैं?
-मोदी की सैलरी स्लिप कैसी है?
-क्या मोदी ने संविधान पढ़ा है?
-एक महीने में मोदी कितने सिलेंडर खर्च करते हैं?
-2015 में कितने के मसाले और सब्जियां खरीदी गईं?
-लोकल और फॉरेन लैंग्वेज में ट्वीट के लिए मोदी की मदद कौन करता है?
-मोदी के पर्सनल स्टाफ में कौन-कौन है और वे कितने पढ़े-लिखे हैं?
-मोदी का डेली रूटीन क्या है? वे पूरा दिन किस तरह बिताते हैं?

रोचक जवाब
इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री टेली-प्रॉम्पिटंग में मोदी की मदद करता है.
-मोदी ने पीएम बनने के बाद से कोई रोजा-इफ्तार पार्टी अटेंड नहीं की है.
-मोदी की पोस्ट को प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया से बदलकर प्राइम सर्वेंट ऑफ इंडिया करने का कोई प्रपोजल नहीं है.
-पीएमओ या मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा कभी अपने स्टाफ के साथ पिकनिक पर नहीं गए.
-पीएमओ में किसी के खिलाफ विजिलेंस का केस नहीं है.
-पीएमओ में कुल 400 लोगों का स्टाफ  रखा जा सकता है. अगस्त 2015 तक वहां 309 लोग काम करते थे.
-मोदी के रेजिडेंस पर इंटरनेट की स्पीड 34 एमबीपीएस है.
-मोदी के पर्सनल स्टाफ में बद्रीलाल मीना चौथी पास हैं, दिनेश मीना 7वीं पास और जिग्नेश भट्ट बीए हैं.

inextliveSpark-Bites Desk from

Posted By: Molly Seth