तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मुस्लिम समुदाय और जमात कार्यकर्ताओं से अपील कि वे कोविड-19 से लड़ रहे रोगियों को रक्त प्लाज्मा दान करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है। सत्य ही जीतेगा।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में निजामुद्दीन मरकज के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी ने मंगलवार को अपने अनुयायियों को कोरोना वायरस रोगियों के इलाज के लिए अपने प्लाज्मा दान करने के लिए कहा है। आईएएनएस के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में माैलाना साद ने कहा, मुझे पता चला है कि अगर कोविड-19 रोगी ठीक हो जाते हैं, तो वे अन्य रोगियों के इलाज के लिए अपने प्लाज्मा का दान कर सकते हैं। इससे कोरोना वायरस से बिगड़े हुए हालात काफी तेजी से सुधरेंगे।

जमाती दान करें अपना रक्त प्लाज्मा

इस दाैरान मरकज प्रमुख माैलाना साद ने अपने अनुयायियों से अपील करते हुए कहा कि तब्लीगी जमात के मेरे दोस्तों, जिनका डॉक्टरों द्वारा सफलतापूर्वक इलाज हुआ और वे अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। ऐसे में अब वे आगे आएं और अपने प्लाज्मा का दान करें ताकि किसी भी जाति या धर्म के अन्य मरीज को काेराेना वायरस से मुक्त किया जा सके। मौलाना साद ने कहा कि एकमात्र संदेश जो मरकज द्वारा दिया जाता वह है, वह प्रेम, शांति और भाईचारे का है, जैसा कि हम सभी एडम के बच्चे हैं।

देश की न्यायिक प्रणाली में पूरा विश्वास

पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के लोग इस कोरोना वायरस के प्रसार के लिए जिम्मेदार है इस सवाल पर भी मौलाना साद ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है यह एक साजिश है। अतीत में कई मामले गवाह हैं जहां एक व्यक्ति को मीडिया द्वारा दोषी ठहराया गया लेकिन बाद में न्यायालयों द्वारा तथ्यों के आधार पर वे बरी हो गए। मरकज प्रमुख ने कहा कि वह देश की न्यायिक प्रणाली में पूरा विश्वास करते हैं। उन्हें इस बात का भरोसा है कि सत्य की जीत होगी।

Posted By: Shweta Mishra