20 हजार या उससे ज्‍यादा कीमत के स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में तो हमने बहुत सुना लेकिन उसको खरीदने की बात करें तो कुछ ही ऐसे होंगे जो इतने कीमती फोन को खरीदने के बारे में सोचेंगे। तो क्‍या आप भी इस फेस्‍टिव सीजन में 10 से 20 हजार के अंदर किसी अच्‍छे स्‍मार्टफोन के इंतजार में हैं! हां तो आइए बात करते हैं ऐसे पांच स्‍मार्टफोन्‍स की जो आपकी पसंद और आपके 10 से 20 हजार रुपये के बजट में आ जाएंगे।

Moto X Play – Rs 18,500
20 हजार से कम कीमत पर आपको बेहतरीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस चाहिए तो मोटो एक्स प्ले इसका सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत है 18, 499 रुपये। इस कीमत पर आपको मिलेगा 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले 440 ppi के साथ। फोन को पावर देगा 1.7 GHz क्वालकम स्नैपड्रैगन 615 SoC प्रोसेसर। यह 4G LTE सपोर्ट से लैस है और एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफ़ोन में भी 21 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इस स्मार्टफ़ोन में 3630mAh क्षमता की बड़ी बैट्री दी गई है।

Xiaomi Mi 4 – Rs 14,999
हां, हालांकि हम सब इंतजार में हैं Xiaomi Mi 5 के, लेकिन Xiaomi Mi 4 अभी भी 14,999 रुपये कीमत पर उपलब्ध है। फोन पर वैसे तो सभी खासियतें लोगों को पसंद आ रही हैं, लेकिन 12 GB की मेमोरी लोगों के लिए छोटा सा इशु बनकर सामने आई है। इसके इतर फोन पर आपको 1080x1920 डेन्सिटी के साथ 5 इंच डिस्प्ले मिलेगा। फोन को पावर देगा 3GB रैम के साथ 2.5 GHz प्रोसेसर। इसके साथ फोटो क्िलक करने के लिए इसपर आपको मिलेगा 13 मेंगापिक्सल का रियर कैमरा।

Moto G (third generation) – Rs 11,999
Moto G (3rd Gen) में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.4 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13 एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2470mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 11,999 रुपये है।

इन पर भी कर सकते हैं गौर
इन फोन के अलावा आप आसुस जेनफोन 2 ZE551ML को भी चुन सकते हैं। इसकी कीमत है 14,999 रुपये। सैमसंग गैलेक्सी S4 और सोनी एक्सपीरिया Z1 भी इसके बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इन फोन की कीमत भी 20,000 से कम ही है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma