गोरी तेरे प्‍यार में एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जिसे लिखा और डायरेक्‍ट किया है पुनीत मल्‍होत्रा ने और प्रोड्यूर है करन जौहर. ये कहानी दो अलग आइडयलॉजी वाले कपल की है जिनमें प्‍यार को पाने जिद्द भी है और अपने डिसीजन पर बिलीव भी.


Producer: Karan Johar, Hiroo Yash JoharDirector: Punit MalhotraCast: Imran Khan, Kareena Kapoor, Shraddha Kapoor, Anupam Kher, Sujata Kumar, Manoj Bakshi, Neelu Kohli, Vineet Kumar Singh, Farzil Pardiwalla, Srikant KrishnamurthyRating: 2.5/5 starमस्त मौला, बिंदास श्रीराम वेंकेट (इमरान खान) स्ट्रिक्ट और आइडिलॉलिकल लाइफ जीने वाली दिया शर्मा (करीना कपूर) का दीवाना है. ये प्यार ही है जिसने अपने किसी रिलेशन की वैल्यु ना समझने वाले लापरवाह और अपने फादर की नजर में फेमिली पर ब्लैक स्पॉट श्रीराम को सिंसियरली किसी की केयर करने पर मजबूर कर दिया. ये प्यार था एक फायर ब्रांड सोशल एक्टिविस्ट दिया का जो शुरू तो फिजिकल अट्रैक्शन से हुआ पर बाद में इटरनल लव में कन्वर्ट हो गया. इसका अहसास होते होते श्रीराम को इतनी देर हो गयी की उसकी आदतों से परेशान दिया उसे छोड़ कर चली गयी.
दिया को वापस अपनी लाइफ में लाने के लिए श्रीराम उसके पीछे पीछे पहुंच जाता है जुमली गांव जैसे रिमोट विलेज में जहां लाइट और वाटर जैसी बेसिक फेसिलिटी भी अवेलेबल नहीं हैं. दिया उसे चैलेंज करती है कि वो दस दिन भी वहां टिक नहीं पाएगा और श्रीराम कहता है की वो दिया के बिना वापस नहीं जायेगा. उन दोनों की जिद्द में प्यार को नई जिंदगी मिलती है दोनों को पता चलता है की लाइफ मल्टी डायमेंशनल होती है. पुनीत मल्होत्रा ने फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन पर बहुत मेहनत की है और हर पहलू पर उनकी पकड़ इमरान के करेक्टर में जितनी साफ झलकती है करीना में उतनी ही धुंधली नजर आती है. करीन कहीं से भी गांव में आ कर रम जाने वाली देसी लड़की नहीं लगतीं. वो सीन पर जो मेहनत करती हैं वो उनकी एक्टिंग में नहीं फेस पर झलकता है. गाने पैपी हैं और आपको थिरकने के लिए मजबूर करते हैं पर लंबे टाइम तक याद रहने वाले नहीं लगते. 'एक मैं और एक तू' के फ्लॉप होने के बाद करीना और इमरान को अपनी जोड़ी वाली इस दूसरी फिल्म से काफी उम्मीदें थीं जो फिल्हाल पूरी होती नहीं लगतीं.

Posted By: Kushal Mishra