16वीं लोकसभा गठन के दौरान बीते दिन मे 543 लोगों का चुनाव किया गया। चुने गए सदस्‍यों मे कारोबारी राजनैतिक कृषि सेना लेखक अध्‍यापक डॉक्‍टर और वकालत के पेशे से आने वाले लोगों को चुना गया है। जिसमे कारोबारी राजनीति और कृषि से आने वाले लोकसभा सदस्‍यों की संख्‍या अन्‍य व्‍यवसायों से आने वाले सदस्‍यों से कई ज्‍यादा है। जहां वकालत से आने वाले सदस्‍यों की संख्‍या 7 प्रतिशत है तो वही लोकसभा सदस्‍यों मे कलाकारों की संख्‍या 3 प्रतिशत ही है।


2- अर्टिस्टअगर बात कलाकारों की करें तो लोकसभा चुनाव मे मात्र तीन प्रतिशत कलाकारों को ही चुना गया है। 4- राजनीति16वीं लोकसभा गठन मे 24 प्रतिशत लोग राजनैतिक परिवेश एवं समाज सेवा से आते हैं। जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम सर्वोपरि है।5- कृषि16वीं लोक सभा मे कृषि से आने वाले सदस्यों की संख्यां कारोबारियों और राजनैतिक बैकग्राउंड से आने वाले सदस्यों से अधिक हैं। कृषि से आने वाले सदस्यों का प्रतशित 27 है। inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra