भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को भले अलविदा कह गए। मगर आईपीएल में उनका बल्ला अभी चलना बाकी है। 19 सितंबर से फैंस माही को फिर से मैदान पर चौके-छक्के लगाते देख सकते हैं। इस बार का आईपीएल काफी खास होगा। आइए जानते हैं आईपीएल के उन रिकाॅर्ड के बारे में जो सिर्फ धोनी के नाम हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यानी कि पहले मैच में ही फैंस अपने चहेते माही को मैदान पर देख पाएंगे। धोनी का आईपीएल में रिकाॅर्ड काफी शानदार रहा है। चाहे बैटिंग हो या कप्तानी, दोनों में धोनी अव्वल रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही धोनी के पांच आईपीएल रिकाॅर्ड्स के बारे में ।

पांच अलग-अलग पोजीशन पर 50 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
टी-20 क्रिकेट में अर्धशतक बनाना भी बड़ी बात होती है। ओपनर्स के लिए तो यह काफी आसान काम है मगर निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पचास रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मगर जब नाम एमएस धोनी हो तो यह रिकाॅर्ड भी माही के नाम आता है। धोनी आईपीएल में पांच अलग-अलग पोजीशन पर पचासा बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। धोनी ने नंबर 3 पोजीशन से लेकर सातवीं पोजीशन में बैटिंग करके हाॅफसेंचुरी बनाई।

20वें ओवर में 500 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
धोनी को यूं ही बेस्ट फिनिशर नहीं कहा जाता। उनकी इस काबिलियत को आंकड़े भी साबित करते हैं। आईपीएल इतिहास में 20वें ओवर में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले एमएस धोनी इकलौते खिलाड़ी हैं। माही ने 20वें ओवर में अब तक कुल 564 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम कीरोन पोलार्ड का है जिन्होंने 281 रन बनाए।

घर पर आईपीएल जीतने वाला इकलौता कप्तान
धोनी घर पर आईपीएल जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। सीएसके का होम ग्राउंड चेन्नई है। जहां पर आईपीएल 2011 का फाइनल खेला गया था। इस खिताबी जंग में धोनी ने विराट कोहली की टीम आरसीबी को हराकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। बता दें धोनी ने चेन्नई को 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल चैंपियन बनाया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari