काफी समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने बुधवार को अपने दिल की बात कही। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर माही का कहना है कि उन्हें भी गुस्सा आता है।


मुंबई (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी शांत रहने के लिए जाने जाते हैं। मगर इस दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा खुलासा कर सबको चौंका दिया। बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में पहुंचे धोनी ने कहा, 'वह कभी-कभी मैदान पर 'क्रोधित' और 'निराश' महसूस करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना सीख लिया है। धोनी आगे कहते हैं, अगर कोई चीज हमारे मनमुताबिक नहीं होती है तो मुझे भी जलन महसूस होती है। लेकिन यह सब आपके बारे में है कि आप इसे कैसे हैंडल करते हैं।'दो महीने से रेस्ट पर हैं माही
धोनी ने यह भी कहा कि वह 'हर किसी की तरह हैं' लेकिन अपनी भावनाओं को दूसरों की तुलना में बेहतर तरीके से नियंत्रित करना सीख चुके हैं। इस समय जो करना जरूरी है वह किसी से ज्यादा महत्वपूर्ण है। धोनी ने कहा, "मैं हर किसी की तरह हूं, लेकिन मैं अपनी भावनाओं को कुछ अन्य व्यक्तियों की तुलना में थोड़ा बेहतर करता हूं।' 38 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भारत के विश्व कप 2019 से बाहर होने के बाद से टीम इंडिया से दूर है। बताते चलें भारत के बेहतरीन कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच वर्ल्डकप सेमीफाइनल में खेला था। उसके बाद से वह दो महीने से रेस्ट कर रहे। आगामी टी-20 वर्ल्डकप को लेकर धोनी की अनुपस्थिति में भारतीय टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों पर फोकस कर रहा है।गांगुली ने धोनी को लेकर कही ये बात23 अक्टूबर को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन होने जा रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी पर कुछ भी बोलने से पहले 24 तारीख को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से बात करेंगे और तभी इस मामले पर अपनी राय देंगे।पिछले क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के हारकर बाहर होने के बाद से 38 वर्षीय धोनी भारतीय टीम से बाहर हैं और अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टी--20 सीरीज में भी उनके खेलने की उम्मीद नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी--20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा 24 अक्टूबर को होगी। अब तक धोनी ने संन्यास की घोषणा नहीं की है। ऐसे में अब चयनकर्ताओं के पास अगले साल होने वाले टी--20 विश्व कप को लेकर विचार करने का समय है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari