लंदन में एक मुस्लिम महिला के हिजाब पहनने की वजह से अंजान महिलाओं द्वारा हमला किए जाने की खबर सामने आ रही है। इस मामले में महिला ने कहा कि कुछ अंजान महिलाओं ने उनके ऊपर हिजाब पहनने की वजह से हमला किया था।


लंदन में नस्लवादी हमलालंदन में एक मुस्लिम महिला पर नस्लवादी हमला किए जाने की खबर सामने आ रही है। पीड़िता का कहना है कि वह रोज की तरह अपने बच्चे को साउथ लंदन के अल-खैर स्कूल से घर लेकर आती थी। लेकिन आज जब वह अपने बच्चे के स्कूल जा रही थी तो कुछ महिलाओं ने अचानक से उस पर हमला कर दिया। इन महिलाओं ने पीड़िता पर नस्लीय टिप्पणी करने के साथ-साथ उसका हिजाब भी उतार फैंका। सर और पेट में मारे मुक्के
पीड़िता ने बताया है कि एक महिला ने उन्हें सर पकड़कर जोर से घसीटा तो वहीं दूसरी महिला ने उनके पेट और सर में जोरदार मुक्कों की बरसात कर दी। यह घटना महिला के बच्चों के सामने हुई जिससे उनके बालमन पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर पीड़िता और महिलाओं के बीच लड़ाई किस वजह से होना शुरु हुई।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra