17 साल की जीदा चमस्सादीने अरब देश की पहली महिला प्रो रेसलर बन गयी हैं। उन्‍होंने अपना स्‍टेज नाम जोएल हंटर रखा है। ये टीनएज महिला पहलवान कई स्‍टीरियोटाइप विचारों को बदलने वाली साबित हो रही है।

तोड़ना चाहती हैं तथाकथित भ्रांतियों को
महज पांच फिट चार इंच की जीदा चमस्सादीने यानि जोएल हंटर ने रेसलिंग जैसा करियर महज इसलिए चुना क्योंकि वो उन तथाकथित भ्रांतियों को खतम करना चाहती थीं जो किसी महिला पहलवान के सक्षम होने पर सवाल उठाती हैं। अपने को साबित करने के लिए इस नारीवादी पहलवान ने अपने से दुगने डीलडौल वाले पहलवानों को धूल चटा कर WWF के लिए अपना रास्ता साफ किया। 

ले रही है पूरा प्रशिक्षण
लेबनान में जन्मी और सउदी अरब में पली बढ़ी जोएल रेसलिंग का तकनीकी प्रशिक्षण लेने के लिए दुबई में रह रही हैं। यहां वो अमेरिकी रेसलर कालेब हॉल की दुबई प्रो रेसलिंग अकादमी में हफ्ते में तीन दिन प्रशिक्षाण लेती हैं। और अभ्यास करती हैं। यहां  उनके साथ 20 लोगों का एक दल रेसलिंग के विभिन्न दांवों का प्रशिक्षण लेता है। जैसे बैक ब्रेकर जिसमें प्रतिद्वंदी को घुटनों पर गिराया जाता है या आर्म ट्विस्टर जिसमें सामने वाली की बांह पकड़ कर उसे उल्टा घुमा के काबू में करा जाता है और ऐसे ही कितने दांव जोएल ने यहीं से सीखे हैं। अब वो इन सारे दावों को एक साथ इस्तेमाल करके केसे सामने वाले पहलवान को धराशायी किया जाता है इसका प्रशिक्षण ले रही हैं।

जोएल के साथ प्रशिक्षण लेना पसंद करते हैं साथी
कालेब ने बताया शुरू में एक लड़की होने के नाते साथी पहलवान उनके साथ ट्रेनिंग लेने में हिचकिचाते थे। पर कालेब ने उन्हें समझाया और कहा कि वो जोएल भी अपने में से एक ही समझें। उन्होंने वैसा ही किया और अब सभी हंटर के साथ अभ्यास करते हें और बेहद खुश भी हैं। जोएल के एक साथी प्रशिक्षु ने कहा कि लोग जब उसके छोटे कद को देखते हैं तो एकबार विश्वास नहीं कर पाते कि वो अपने से दु्गने कद के लोगों का मुकाबला कर पायेंगी। पर उनका फोकस कमाल का है और यही उनकी सफलता की कुंजी है। 

अपने अंदाज पर नाज करती हैं जोएल
अरबियन और मुस्लिम देशों में कपड़ों को लेकर खासी रूढ़िवादी सोच होने के बाद अपने टाइट शॉर्ट पैंट और टी शर्टस पहनने को लेकर जोएल काफी सहज हैं। वो मानती हें कि वे सामान्य से अलग हैं पर ये उनकी पसंद है। वो आम लड़कियों कीतरह ही पली बढ़ी लेकिन अब एक रेसलर की तरह जीती हैं क्योंकि उन्हें इस प्रोफेशन से प्यार है। उनकी ड्रेसिंग वहां के युवाओं में खासी लोकप्रिय भी है। जोएल कहती हैं कि उनकी सहेलियां पहले उन्हें देख कर शॉक्ड हुईं फिर उन्होंने स्वीकार कर लिया और उनका परिवार उनका पूरी तरह समर्थन करता है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth