शेर भालू और बाघ कभी देखा है इन खूंखार जानवरों के बीच भाईचारा। भाईचारा भी ऐसा जो एक या दो दिन का नहीं 15 सालों का है। इस बात का प्रमाण आपको देखने को मिलेगा जॉर्जिया के एनिमल शेल्‍टर हाउस में।

ऐसी है जानकारी
यहां एक अमेरिकन भालू है। इसका नाम है बलू। अफ्रीकन शेर है, जिसका नाम है लियो और बंगाली टाइगर है, जिसका नाम है शेर खान। इन जानवरों को एनिमल शेल्टर ने बचाया। बता दें कि इन तीनों को पुलिस ने 2001 में एक ड्रग्स रेड के दौरान अटलांटा होम के बेसमेंट में पाया था।

अलग होकर तड़प उठते हैं तीनों
ये तीनों जानवर पूरी तरह से कुपोषित थे और आंतरिक और बाह्य परजीवी थे। हां, अब तक में सिर्फ एक समय ऐसा आया जब इन तीनों को अलग किया गया और वो तब था तब बलू के चोटों को सही करने के लिए उसको सर्जरी के लिए ले जाया जाने लगा। उस समय सिर्फ जरा सी देर के लिए अलग होने पर तीनों की तड़प देखने लायक थी।

ऐसा कहते हैं क्यूरेटर
इसी में अब नाम शामिल हो गया है इन तीनों का भी। ये यहां साथ में खेलते हैं, खाते हैं, सोते हैं और ढेर सारे मजे करते हैं। नोह के क्यूरेटर, एलीसन हेजकोथ कहते हैं कि जानवरों को यहां लाकर उन्हें आराम दिया जाता है। ऐसे में जोड़ों में लाए गए चोटिल जानवरों का इलाज करके पहले उसे सही किया जाता है, फिर जंगल में खेलने के लिए छोड़ दिया जाता है।
Courtesy by Mail Online

inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma