फिल्म इंडस्ट्री है ही ऐसी अगर आप किसी फ़िल्मी खानदान से संबंध रखते हैं तो इंडस्ट्री में आपका रास्ता थोड़ा आसान हो जाता है. लेकिन अभिनेता राजीव खंडेलवाल इस बात का शुक्र मनाते हैं कि वो किसी खानदान का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन ऐसा क्यों राजीव?

बीबीसी को इस सवाल का जवाब देते हुए राजीव कहते हैं, ''अगर मैं किसी फ़िल्मी परिवार से होता तो मुझे बड़ा अफ़सोस होता। क्योंकि जो मज़ा मुझे अपनी जगह खुद बनाने में आया है वो मज़ा मुझे तब नहीं आता जब मेरे सामने हर चीज़ एक थाल में सजा कर दे दी जाती। अपने दम पर कोई चीज़ हासिल करने की ख़ुशी कुछ और ही होती है.''

भई ये तो पता था कि राजीव अलग तरह की फिल्में करते हैं जैसे 'आमिर', 'शैतान' और 'साउंडट्रैक', पर ये नहीं पता था कि राजीव की सोच भी इतनी अलग है। वो ये भी मानते हैं कि सफलता की कुंजी अताम्विश्वास में है।

राजीव कहते हैं, ''सफलता पाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है खुद पर यकीन होना। इंडस्ट्री कोई 100 मीटर की दौड़ नहीं है ये तो मैराथन है। आज अगर कोई आपसे आगे निकल गया है तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप दौड़ हार गए है.''

वो कुछ ये भी कहते हैं, ''वैसे भी मैं इर्द-गिर्द देख कर नहीं दौड़ता, मैं तो ये मानता हूं कि मैं इस दौड़ में अकेला ही हूं। और मैं लम्बा दौड़ना चाहता हूं। मुझमें बहुत दम है.''

टेबल नंबर 21

राजीव में भले ही दम हो लेकिन जल्द ही रिलीज़ हो रही उनकी फिल्म 'टेबल नंबर 21' में कितना दम है। क्या सोच कर राजीव ने की ये फिल्म?

इस सवाल का जवाब देते हुए राजीव कहते हैं, ''जब मैंने इस फिल्म की कहानी पड़ी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए। हमें हमेशा ये शिकायत रहती है कि इंडस्ट्री में लोग कुछ नया नहीं करते लेकिन इस फिल्म की कहानी पढ़ने के बाद मुझे इस बात की तसल्ली हुई की कुछ लोग तो हैं जो लीक से हटकर सोचते हैं.''

वैसे जब राजीव ने पहली बार ये कहानी पड़ी तो उन्हें लगा कि जो किरदार उन्हें ऑफर किया जा रहा है वो उसे नहीं निभा सकते। ऐसा क्यों राजीव? वो कहते हैं, ''जब मैंने अपना रोल पढ़ा तो मुझे लगा कि मैं तो कहीं से भी इस किरदार के जैसा नहीं हूं। मेरे लिए ये किरदार निभाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा। तो मैंने तो इस रोल को करने से ही इनकार कर दिया.''

लेकिन कुछ तो हुआ ही होगा कि इनकार करने के बावजूद भी राजीव ने ये फिल्म की। वो कहते हैं, ''इनकार करने के बाद मुझे रात को नीद नहीं आती थी। मैं बस यही सोचता रहता था कि इतनी कमाल की कहानी को मैं मना कैसे कर सकता हूं। फिर मैंने फिल्म की कहानी अपने मित्र के पिता को सुनाई, वो 80 साल के हैं। वो देर तक मेरी बात सुनते रहे और फिर मुझसे पूछा कि मैंने इनकार क्यों किया। तब मैंने तय किया कि मैं ये फिल्म करूंगा.''

'टेबल नंबर 21', 4 जनवरी, 2013 को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन किया है आदित्य दत्त ने और फिल्म में राजीव के साथ मुख्य भूमिका में हैं परेश रावल।

Posted By: Inextlive