मुंबई (आईएएनएस)। मूवी लवर्स के लिय जल्दी ही एक ऑनलाइन शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल स्टार्ट होने जा रहा है। इसमें कई ह्यूमन इमोशंस से जुड़ी कहानियां होंगी। फेस्टिवल में लव, ड्रामा, थ्रिलर, कॉमेडी, और फैमिली ड्रामा जैसे डिफरेंट जॉनर की नौ फिल्मों दिखाई जायेंगी। जिनमें नसीरुद्दीन शाह, विक्रांत मैसी, रिया चक्रवर्ती, श्रिया पिलगांवकर, राजीव खंडेलवाल, सुमीत राघवन, और हरुता दुर्गुले जैसे कलाकारों की फिल्में शामिल हैं।

यहां होगा आयोजन

शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का प्रीमियर 15 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होगा। जी5 की इंडिया प्रोग्रामिंग हेड अपर्णा आचरेकर ने बताया कि आने वाली 15 अप्रैल को शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का प्रीमियर किया जायेगा। करेंट सिचुएशन में अपने व्यूअर्स को घर बैठे शानदार किस्म के एंटरटेनमेंट अवेलेबल कराने के लिए इस ऑनलाइन प्लेटफार्म ने इसे ऑग्रेनाइज करने का डिसीजन लिया है। अपर्णा ने बताया कि इस फेस्टिवल में नौ शॉर्ट फिल्में डिफरेंट कंवर्शेशन सब्जेक्टस पर भी बेस्ड होंगी।

अब तैयार हो जाइए ऑनलाइन शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए

अलग अलग कहानियां

इस फेस्टिवल में जिंदगी के कई पहलुओं से जुड़ी कहानियां दिखाई जायेंगी। ऐसी ही एक फिल्म है हाफ फुल, जो दो मेल करेक्टर के इर्दगिर्द घूमती है, जो दो अलग-अलग दुनिया से आये हैं और उनके एटिट्यूडस भी अलग हैं लेकिन वे एक लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।करण रावल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्रांत और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल प्ले कर रहे हैं। एक औऱ फिल्म मनु चौबे के डायरेक्शन में बनी हार्टबीट है, जिसमें यह बताती है कि किस तरह से सानवी अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार है, लेकिनउससे पहले उसे हुयूमन विहेवियर से जुड़े कुछ सवालों के जवाब चाहिए।फिल्म में अनुप्रिया गोयनका और राजीव खंडेलवाल हैं। इसी तरह एक कोलकाता में बेस्ड कहानी है सीजन ग्रीटिंग्स जो मां-बेटी के रिश्ते के बारे में है। इसमें सेलिना जेटली और लिलेट दुबे लीड रोल में हैं। लेखक से फिल्म मेकर बने राम कमल मुखर्जी की हिंदी फीचर फिल्म बंगाली निर्देशक रितुपर्णो घोष के लिए एक श्रद्धांजलि है जो डिफरेंट ह्यूमन इमोंशंस को टच करती है। रजत कपूर और रिताभरी चक्रवर्ती के लीड रोल वाली हाउ अबाउट ए किस नाम की ये फिल्म कई कांटमपरेरी मानवीय भावनाओं को छूते हुए चलती है। सतरूपा सान्याल डायरेक्टेड फिल्म एक छात्र के बारे में है जिसे अपने प्रोफेसर से प्यार हो जाता है। पारुल गुलाटी और अभिषेक बनर्जी के लीड रोल वाली सेकंड हैंड शादी, प्यार और धोखे के बारे में है। इसे नवजोत गुलाटी ने निर्देशित किया है।स्वाहा! सो बी इट" एक लड़की के बारे में फेमिली ड्रामा है जो शादी करना चाहती है लेकिन एक अनोखी प्रॉब्लम में फसी हुई है। श्रिया पिलगाँवकर, रजित कपूर और शिल्पा तुलस्कर एक्टेड इस फिल्म को गौरी दासवानी ने डायरेक्ट किया है। फूड फॉर थॉट, तानिया देवहंस द्वारा निर्देशित, राशी मल, अलका अमीन और उषा नाडकर्णी स्टारर फिल्म में दिखाया गया है कि क्या होता है जब एक ब्रॉड मांडेड फेमिली एक रूढ़िवादी परिवार से मिलती है। इसके साथ ही इस लिस्ट में सोनम नायर की रिया चक्रवर्ती और मनजोत सिंह स्टारर कॉमेडी फिल्म बूम नोम, और एक स्ट्रॉबेरी शेक, शामिल हैं, जो एक सिंगल पिता के बारे में है जो अपनी 19 साल की बेटी को एक दोस्त की तरह रहने के लिए कहता है लेकिन गड़बड़ तब होती है जब वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को घर ले आती है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk