अपने कार्यकाल के दौरान दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल नजीब जंग पूरे समय विवादों से घिरे रहे। अब जब उन्‍होने इस्‍तीफा दे दिया है तब भी ना सिर्फ उनके विरोधी हतप्रभ हैं बल्‍कि सोशल मीडिया पर भी वे छाये हुए हैं। हालाकि नजीब ने इस्‍तीफे का कारण व्‍यक्‍तिगत बताया है। आइये जाने नजीब जंग के बारे में और देखें कैसे हो रहे हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल।

नजीब जंग के इस्तीफे सब हैरान
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया। ये खबर बाहर आते ही वायरल हो गयी। नजीब जंग ने अपने इस्तीफ का कारण बताया कि वे व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं और अब फिर से किताबों की दुनिया में जाना चाहते हैं। उनके इस अप्रत्याशित फैसले से तमाम अन्य लोगों के साथ उनके प्रबल विरोधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हैरान है। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान नजीब जंग और केजरीवाल के बीच जबरदस्त विवाद चलता ही रहा। हालाकि हैरान केजरीवाल उनसे विशेष रूप से मिलने गए और बताया कि वाकई जंग ने निजी कारणों से ही इस्तीफा दिया है।
आप सरकार को हाईकोर्ट ने दिया झटका
सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग
इस्तीफे के तुरंत बाद जंग का इस्तीफा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और ट्विटर पर उनसे जुड़े ट्विटस होने लगे। कोई उनके विरोध में था तोकाई उनके सर्मथन में। इसके साथ ही कई फनी ट्वीट भी सामने आये। जिसमें लोगों ने अपनी अपनी राय देने में लगे हैं। देखिए कुछ फनी ट्वीटस।

तो क्या अब दिल्ली में जंग ख़त्म....!! #NajeebJungResigns#NajeebJung

— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) December 22, 2016 

Believe me or not #NajeebJung quitted as soon as he heard #Taimur is coming back to takeover Delhi.

— Dr Neelakshi Goswami (@DrNeelakshiGswm) December 22, 2016Dear @ArvindKejriwal
Now That The Biggest Hurdle In Your Path #NajeebJung Has Resigned, Can We Expect 15 Lakh CCTVs On Streets By Tomorrow?

— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) December 22, 2016

रुक सकती है दिल्ली एसीबी ज्वॉइन करने वाले बिहार पुलिस अधिकारियों की सैलरी
कौन हैं नजीब
नजीब जंग का परिवार मूलत: हैदराबाद के निजाम के यहां बड़े पदों पर रह चुका है। उनके पिता का खानदान सउदी अरब से जुड़ा हुआ था, तो ननिहाल के मुगलों व तुर्क से रिश्ते रहे हैं। जंग के जन्म से काफी पहले उनका परिवार काफी दिल्ली आ गया था। उनका जन्म पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में जनवरी 1951 में हुआ। जंग की शुरुआती शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलंबस में हुई बादमें उन्होंने दिल्ली में ही सेंट स्टीफन कॉलेज से उन्होंने स्नातक किया। 1971 में पहली ही बार में उन्होंने आइपीएस की परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन नौकरी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने आइएएस का इम्तिहान दिया और उसे भी पास कर लिया। वे मध्यप्रदेश कैडर के लिए चुने गए और शुरुआती पोस्टिंग दतिया व रायपुर में मिली। वे जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं। जंग की नाटकों में गहरी रुची थी और उन्होंने कुलपति रहते हुए भी इप्टा के एक नाटक में अकबर की भूमिका अदा की थी।
नजीब जंग से जंग हारे केजरीवाल

 

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Molly Seth