प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग से निपटने के लिए आज राष्ट्र काे फिर संबोधित किया। इस दाैरान उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। पीएम मोदी के लॉकडाउन 2.0 भाषण के थोड़ी देर बाद ही उनकी एफबी व ट्विटर पर डीपी चेंज हो गई।

नई दिल्ली (आईएएनएस)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करने के देर बाद अपने फेसबुक और ट्विटर ट्विटर की डिस्प्ले पिक्चर्स यानी कि डीपी को बदल दिया। इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दोनों हाथों को जोड़े हुए हैं और मुंह को एक कपड़े से ढके हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की कोरोना के प्रति जागरुकता फैलाने की इस अपील मुद्रा की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज मंगलवार सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है।

20 अप्रैल तक, हर शहर, हर पुलिस स्टेशन, हर जिले पर रहेगी पैनी नजर

पीएम नरेंद्र माेदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने राज्यों को एक प्रस्ताव दिया - 20 अप्रैल तक आपके राज्यों की निगरानी की जाएगी और आप कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसके आधार पर सशर्त छूट दी जाएगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा। 20 अप्रैल तक, हर शहर, हर पुलिस स्टेशन, हर जिले, हर राज्य का मूल्यांकन किया जाएगा कि लॉकडाउन का कितनी अच्छी तरह से पालन किया जा रहा है।

पीएम ने कोरोना लड़ाई में जीतने के लिए 7 चीजों को अपनाने की सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के लिए अपने संबोधन में कोरोना वायरस की इस लड़ाई में जीतने के लिए 7 चीजों को अपनाने की सलाह दी है। जिसमें बुजुर्ग लोगों की देखभाल करना, लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करना, आयुष मंत्रालय के सुझावों का पालन करना, गरीब परिवार की देखरेख करना, कर्मचारियों के प्रति संवेदना रखना, आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करना व देश के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना आदि शामिल है। अपने भाषण के दौरान वह गमछे को मास्क जैसे पहने दिखाई दिए।

देश में अब तक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई

वहीं देश में अब कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह तक मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई। वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 339 पहुंच गई। वहीं इसमें कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8,988 है, जबकि 1,035 लोग ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई और एक पलायन कर गया। कुल मामलों में 72 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

Posted By: Shweta Mishra