लोग कहते हैं कि इंडिया पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से डेवलप हुआ है। चार पांच साल पहले जहां अंधकार छाया हुआ था वहां अब आंखे चुंधियाने वाला उजाला है। वैसे आप यह कह सकते हैं कि बिना सबूत के इस बात पर यकीन करना मुश्‍किल है। तो जनाब इन तस्‍वीरों में देखिए वो सबूत जो किसी ऐरे गैरे ने नहीं बल्‍कि नासा ने जारी किया है।

नासा ने दिखाया जगमगाता भारत
कुछ समय पहले दिवाली के मौके पर वायरल हुई इंडिया की एक सैटेलाइट इमेज आपको याद होगी, जिसमें रात को पूरा भारत जगमगा रहा था। वो तस्वीर तो फर्जी साबित हुई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। नासा ने जारी की हैं कुछ ऐसी तस्वीरें जो साबित करती हैं कि हमारा इंडिया सच में जगमगाने लगा है। यह सारा बदलाव 4 साल के भीतर देखने को मिला है। नासा की स्पेशल एजेंसी NASA Goddard Space Flight Center द्वारा जारी की गई सैटेलाइट इमेजेस में साफ साफ देखा जा सकता है कि रात में जगमगाता भारत देश।

नासा के स्पेशल प्रोजेक्ट में दिखा कि लोग कैसे दूर कर रहे हें दुनिया का अंधेरा

नासा की स्पेशल एजेंसी NASA Goddard Space Flight Center के अर्थ साइंटिस्ट मिगेल रोमन इस प्रोजेक्ट पर काफी मेहनत कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि सैटेलाइट धरती की ये तस्वीरें हफ्ते के हिसाब से नहीं बल्कि हर दिन खींचें। ताकि मौसम की सटीक भविष्यवाणी के साथ साथ दुनिया में आने वाली आपदाओं और युद्धों से बदलने वाली धरती की असली तस्वीर सबके सामने जल्द से जल्द आ सके।

नासा द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं भारत के साथ ही साथ दुनिया की बदलती तस्वीर जो पिछले कुछ सालों में बदली चुकी है।

जब दीवार फिल्म वाली मां ने कहा, 'जो शौचालय बनवाएगा उसके साथ जाऊंगी...' मोदी ने की प्रशंसा

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra