दुनिया में आपको एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे मिल जाएंगे। लेकिन यह घटना ऐसी है जिसे सुनकर कोई भी पहले तो यकीन नहीं करेगा। जी हां नासिक में एक 3 साल की बच्‍ची पर कार चढ़कर निकल गई फिर भी बच्‍ची सलामत रही।

और गाड़ी गुजर गई
नासिक में आज एक हादसा ऐसा हुआ, जिसने तमाम लोगों को हैरत में डाल दिया। इस हादसे में 3 साल की बच्ची चमत्कारी ढ़ंग से बच गई। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। वीडियो के अनुसार एक बच्ची अपनी मां के पीछे -पीछे सड़क पर निकल आई। हालांकि मां तो आगे निकल गई लेकिन बच्ची जैसे ही सड़क पर आई तभी वहां खड़ी एक कार चल पड़ी। कार चलने और बच्ची के सड़क पर आने का ऐसा संयोग था कि, कार ड्राइवर जब तक ब्रेक लगाता, तब तक बच्ची के ऊपर दोनो टायर चढ़ चुके थे। इसके बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने कार वाले को रोक लिया।


बच गई जान

हादसा होते ही लोगों ने कार ड्राइवर को गाड़ी से उतारना शुरु कर दिया। जिसके बाद काफी कहासुनी होने लगी। अंत में ड्राइवर बच्ची का इलाज करवाने को राजी हो गया। वह बच्ची और मां को गाड़ी में बैठाकर हॉस्पिटल ले गया। जहां पर डाक्टरों ने बच्ची को बिल्कुल स्वस्थ्य बताया। हादसे के बाद मां का कहना है कि, गाड़ी चढ़ने से बच्ची के पेट में खून जमा हो गया था। डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया है और बच्ची बिल्कुल ठीक है। हालांकि डॉक्टरों ने बच्ची का 8 महीने तक एक्स-रे और चेकअप का निर्देश दिया है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari