राज्‍यसभा में भाजपा का प्रतिनिधित्‍व कर रहे नवजोत सिंह सिद्धु ने भारतीय जनता पार्टी और राज्‍यसभा से इस्‍तीफा दे दिया है। पंजाब में भाजपा विधायक उनकी पत्‍नी नवजोत कौर सिद्धु ने भी अपना पद और सदस्‍यता छोड़ दी है। कहा जा रहा है कि सिद्धु आम आदमी पार्टी में शामिल हो कर अगले साल पंजाब विधान सभा चुनावों में आप के मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा बन सकते हैं। जहां इस खबर के बाद राजनीतिक हल्‍कों में हलचल मच गयी है वहीं ट्विटर पर सिद्धु ट्रेंड करने लगे हैं कुछ भाजपा समर्थक उनका मजाक बना रहे हैं और कुछ गंभीर विशलेषक भविष्‍य में क्‍या होता है उस पर देखो और इंतजार करो की नीति अपना रहे हैं। बहरहाल इस समय सिद्धु ट्विटर पर ट्रेंडिंग हैं।

ट्विटर पर कमेंट की बाढ़   
काफी लंबे समय से नवजोत सिंह सिद्धु कॉमेडी शेज से जुड़े हुए हैं उनके चुटीले डायलॉग और बुलंद ठहाके लोगों के बीच हमेशा चर्चित रहे हैं। अब शेरो शायरी के शौकीन सिद्धु राज्यसभा और भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद लोगों के निशाने पर आ गए हैं। खास तौर से इस बात की संभावना के बाद कि वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, और आगामी पंजाब विधान सभा चुनावों में आप उन्हें पंजाब में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश कर सकती है सब जगह हलचल है। सिद्धु की शोहरत और उनकी वाक पटुता से सभी वाकिफ है इस लिए अब सोशल मीडिया पर उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है, और लोग जम कर उनका मजाक बना रहे हैं।

कॉमेडी शोज से जुड़ कर बन रहा है मजाक   
सिद्धु की बोलने की शैली और उनके तकिया कलाम गुरू को बेस बना कर लोग उन पर ट्विटर पर जम कर कमेंट कर रहे हैं। भाजपा सर्मथक उनके कॉमेडी शोज में शामिल रहने की आदत के चलते कह रहे हैं कि वो 'आप' नहीं बल्कि एक नया कॉमेडी शो ज्वाइन कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि वो 'कपिल' के शो से 'केजरी' के कॉमेडी शो में आ गये हैं। जाहिर है ये सिलसिला तो जारी रहेगा, पर ये बात साफ है कि सिद्धु के इस कदम से भाजपा सकते में है। कहा जा रहा है कि सिद्धु काफी अर्से से भाजपा से नाराज थो और कुछ मुद्दों पर उनमें मतभेद था। समझदार सिद्धु ने कभी अपनी शिकायत सार्वजनिक मंच से नहीं कहीं पर वो भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल और उसके शीर्ष नेता 'बादल' को नापसंद करते थे ये बाद जानने के बावजूद भाजपा नेतृत्व ने उनकी बात नहीं समझी। हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में भी सिद्धु की उपेक्षा की गयी और उसके बाद ही उन्होंने भाजपा विधायक पत्नी नवजोत कौर सिद्धु सहित पार्टी से किनारा कर लिया है।

#NavjotSinghSidhu has resigned from BJP nd he'll join Aam Aadmi Party. He always has liked the idea of getting surrounded by comedians.

— Vihal_TrollZoned (@iVihlTrollU) July 18, 2016 

#NavjotSinghSidhu quit BJP and to join AAP. Seems like Sidhu wants some comedy nights in real life too #ComedynightswithAAP

— Atul Gupta (@atulgupta269) July 18, 2016Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Molly Seth