छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर में नक्सली हमले में रविवार को 22 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई है और करीब 31 जवान घायल हो गए हैं। ऐसे में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलियों के साथ हुई सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ वाली जगह भी जाएंगे और घायल जवानों का हालचाल लेंगे।

रायपुर (एएनआई)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सल हमले में शनिवार को करीब 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को छत्तीसगढ़ जाएंगे। वह यहां पर सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले स्थल का दौरा करेंगे और अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से भी मिलेंगे। इसके अलावा वह शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस संबंध में बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा, छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर में नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई है और मुठभेड़ में लगभग 31 जवान घायल हो गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर का दौरा करेंगे, जहां नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। इसके बाद वे घायल जवानों से अस्पताल में मिलेंगे।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2021


लगभग 25-30 नक्सलियों को भी मार दिया गया
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह, जो नक्सली हमले के बाद की स्थिति की निगरानी करने के लिए छत्तीसगढ़ में हैं ने रविवार को कहा कि लगभग 25-30 नक्सलियों को भी मार दिया गया, हालांकि सटीक संख्या का पता नहीं चल पाया है। डीजी सीआरपीएफ ने एएनआई से यह भी कहा कि इस मामले में यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि किसी तरह की खुफिया जानकारी या ऑपरेशनल विफलता थी। अगर ऑपरेशन में कुछ विफलता होती तो इतने नक्सली मारे नहीं जाते। मुठभेड़ में नक्सलियों के हताहत होने पर बोलते हुए, डीजी ने क'तीन ट्रैक्टरों का उपयोग नक्सलियों द्वारा घायल और मृतकों के शवों को साइट से ले जाने के लिए किया गया था।

Posted By: Shweta Mishra