-यूपी बोर्ड का फरमान, मूल्यांकन में बंद रहेंगे कॉलेज

-1 अप्रैल से सिटी के 5 कॉलेजों में मूल्यांकन की तैयारी

KANPUR:

यूपी बोर्ड का एकेडमिक इयर ख्0क्ब्-क्भ् का सिस्टम पूरी तरह से चरमरा गया है। जहां एक तरफ सभी कॉलेज के प्रिंसिपल व एजुकेशन ऑफिसर नया सेशन क् अप्रैल से शुरू कराने की तैयारी कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बोर्ड ने क् अप्रैल से मूल्यांकन कराने का प्लान बना लिया है। जिसके लिए प्रिंसिपल सेक्रेट्री सभी कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी कर चुके हैं। इस आदेश पर अमल किया गया तो फिर नए सेशन की क्लासेज पर संकट तय है।

सिटी में मूल्यांकन प्लान तैयार

डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल शिव पूजन पटेल ने बताया कि यूपी बोर्ड के मूल्यांकन के लिए सिटी में भ् कॉलेजों का प्रपोजल बोर्ड को भेजा गया है। जिसमें कि डीएवी इंटर कॉलेज, भारतीय विद्यालय, बाल विद्यालय आजाद नगर, जीआईसी चुन्नीगंज, हरजेन्दर नगर इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कराने की तैयारी की जा रही है। बोर्ड का मूल्यांकन ख्8 मार्च से कराने के बारे में ऑफिसर्स विचार कर रहे हैं। ताकि रिजल्ट टाइम पर घोषित किया जा सके।

आदेश पर अमल तो होगा तालाबंद

माध्यमिक एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेट्री एसपी सिंह ने आदेश जारी किया था कि जब बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कराया जाएगा तो सभी कॉलेज बंद रहेंगे। इसके बाद इस आदेश को अभी तक वापस नहीं लिया गया है। यूपी बोर्ड का मूल्यांकन ख्8 मार्च से क् अप्रैल के बीच किसी भी दिन शुरू हो सकता है। ऐसे हालात में माध्यमिक एजुकेशन का नया सेशन पूरी तरह से चौपट हो जाएगा। एक तरफ बोर्ड परीक्षा के बीच प्रिंसिपल नया सेशन शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं, वहीं प्रिंसिपल सेक्रेट्री के फरमान को लेकर वह भी मुश्किल में फंस गए हैं।

'मूल्यांकन के लिए अगर क्भ् दिन कॉलेज बंद हो जाएगा तो फिर पूरा सिस्टम ध्वस्त हो जाएगा। कैसे एडमिशन होगा। नया सेशन क् अप्रैल से शुरू करने का फरमान धरा का धरा रह जाएगा। इस मामले पर एजुकेशन ऑफिसर से बात की जा रही है.'

-गिरीश मिश्रा, सेकेट्री यूपी प्रिंसिपल काउंसिल

'सबकुछ उल्टा पुल्टा हो रहा है। किसी को कुछ मालूम नहीं है कि कब क्या करना है। प्रिंसिपल सेक्रेट्री का आदेश अमल में लाया गया तो कॉलेजों में ताला बंद हो जाएगा। इस स्थिति में एडमिशन प्रॉसेस व न्यू सेशन का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा.'

-हरिश्चन्द्र दीक्षित, प्रिंसिपल बाल विद्यालय आजाद नगर

'बोर्ड का मूल्यांकन ख्8 मार्च से क् अप्रैल के बीच शुरू होगा। प्रिंसिपल सेक्रेट्री का आदेश परेशानी का कारण बन गया है। अभी तक कोई नई गाइडलाइन नहीं जारी की गई हैं। हायर एजुकेशन ऑफिसर से बात की जा रही है। जल्द ही इसका कोई समाधान निकाला जाएगा.'

-शिव पूजन पटेल, डीआईओएस

Posted By: Inextlive