- चयन समिति की संस्तुति के आधार पर गवर्नर ने दी नियुक्ति

- आईआईटी रुड़की में सीई डिपार्टमेंट के हेड हैं डा। प्रदीप

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : आईआईटी रुड़की में सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड डा। प्रदीप कुमार गर्ग उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर होंगे। गवर्नर उत्तराखंड डा। कृष्णकांत पॉल ने थर्सडे देर शाम उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए। उनकी नियुक्ति अगले तीन साल या निर्धारित आयु पूरी करने तक की गई है।

डेढ़ साल बाद स्थाई वीसी

करीब डेढ़ वर्ष बाद उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी को स्थाई वाइस चांसलर मिलने जा रहा है। 8 अगस्त ख्0क्फ् को यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। दुर्ग सिंह चौहान ने शासन के रवैये से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से यूटीयू में स्थाई वाइस चांसलर की नियुक्ति नहीं हो सकी, जिसके चलते दून यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो। वीके जैन को ऑफिशिएटिंग वाइस चांसलर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। यूनिवर्सिटी में स्थाई कुलपति न होने के कारण पीएचडी समेत तमाम मामले अटके पड़े हैं। अब नियुक्ति होने के बाद सभी मामलों को गति मिलने की संभावना जताई जा रही है।

कई सबजेक्ट्स के हैं एक्सपर्ट

क्क् अगस्त क्9भ्8 में जन्मे डा। प्रदीप कुमार गर्ग रिमोट सेंसिंग और अर्थक्वेक जैसे विषयों के एक्सपर्ट हैं। उनके रिसर्च पेपर्स कई विश्वविख्यात जर्नल्स में पब्लिश हो चुके हैं। वह अनेक इंटरनेशनल लेवल के सेमिनार्स में भी पार्टीसिपेट कर चुके हैं। गवर्नर डा। कृष्णकांत पॉल ने उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी अधिनियम ख्00भ् की धाराओं व उपधाराओं के अधीन गठित चयन समिति की संस्तुति के क्रम में डा। प्रदीप कुमार गर्ग को नियुक्ति दी है।

Posted By: Inextlive