-क्रिएटिव पहल करते हुए एसएसपी ने चलाया गुडमॉर्निग प्रयागराज पुलिस अभियान

-सादे कपड़ों में अफसरों ने मॉर्निग वॉकर्स का पूछा हाल-चाल

PRAYAGRAJ: पब्लिक से पुलिस का सीधे सम्पर्क व मित्रवत जुड़ाव बढ़ाने के लिए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने रविवार को एक क्रिएटिव पहल की। 'गुड मॉर्निग प्रयागराज पुलिस' अभियान के तहत अफसरों संग वह सुबह होते ही चंद्रशेखर आजाद पार्क जा पहुंचे। पार्क में मार्निग वॉक कर रहे वयोवृद्ध से लेकर युवाओं तक से मिले। इस बीच अधिकारियों ने सभी का कुशल क्षेम पूछते हुए हंसी मजाक भी किए। इस रूप में पहली बार पुलिस को देख लोग भी पुलिस की तारीफ करने से नहीं रोक सकी।

बांटे गए यूपी कॉप एप के पैम्पलेट

चंद्रशेखर आजाद पार्क में सुबह करीब साढ़े पांच बजे एसएसपी एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी अमित कुमार आनन्द, एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र सहित तमाम अधिकारियों व जवाबों संग पार्क पहुंचे। अधिकारी से लेकर जवान तक वर्दी के बजाय ट्रैक शूट पहने हुए थे। मॉर्निग वॉक कर रहे लोगों से अधिकारियों ने गुड मॉर्निग प्रयागराज बोलते हुए हाथ मिलाए और उनका हाल-चाल पूछे। इस बीच अधिकारियों ने लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील भी की। साथ रहे जवान लोगों के हाथ में यूपी कॉप एप का पैम्पलेट भी थमाते रहे। अधिकारियों ने बताया कि इस एप को वह अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके पुलिस से जुड़ी तमाम सुविधाएं व मदद घर बैठे ले सकते हैं।

Posted By: Inextlive