राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बीते 4 जून को मणिपुर में सैनिकों पर हमला करने वाले एक मुख्‍य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी का दावा है कि यह गिरफ्तार किया गया आंतकी नगा उग्रवादी समूह एनएससीएन के का प्रमुख सदस्‍य है। जिसने यह बात खुद पूछतांछ में कबूली है। इस हमले में 18 सैनिकों की मौत और 10 अधिक सैनिक घायल हो गए थे।

रिमांड में भेज दिया गया
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी बीते 4 जून को मणिपुर में हुए सैनिकों पर हमले की जांच में लगी है। इस हमलें में करीब 18 सैनिकों की हत्या कर दी गई थी। जिससे इस हत्या वाले षड्यंत्र को अंजाम देने के पीछे नगा उग्रवादी समूह एनएससीएन-के का हाथ होने की जानकारी मिली थी। जिससे राष्ट्रीय जांच एजेंसी लगातार इस मामले की जांच में जुटी है और पहली बार उसके शिंकजे में इस ग्रुप का मुख्य सदस्य आया है। जिसमें एनआईए के मुताबिक आरोपी को न्यायाधीश के समक्ष पेश करने के बाद उनके आदेश पर उसे सात जुलाई तक एजेंसी के रिमांड में भेज दिया गया है।

दो सदस्य तो वहीं मारे गए

वहीं जांच करने वाली एनआईए का कहना है कि इस आरोपी में पूछतांछ में और भी कई सारे राज खोले हैं। अधिकारियों का कहना है कि एनएससीएन-के के 23 सदस्यों ने सैनिको पर हमला किया था। हालांकि दो सदस्य तो उसी समय मारे गए थे। जिससे अब तक जांच में एनआईए ने 14 एनएससीएन-के सदस्यों की पहचान कर ली है।न्होंने घात लगाकर हमला किया था। गौरतलब है कि बीते 4 जून को तीन समूहों में आए उग्रवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया। जिसके बाद ही भारतीय सेना ने भारत-म्यामांर की सीमा पर स्थित एनएससीएन-के शिविरो पर निशाना साधा था।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra