एनआईए ने सोमवार को नार्को-आतंकवाद से जुड़े मामले में 3 राज्यों में छापेमारी की है। इसमें गोल्डी बरार और जग्गू भगवानपुरिया के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापे मारे गाए। ये लोग मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कथित गैंगस्टरों द्वारा नार्को-आतंकवाद से जुड़े एक मामले में सोमवार को तीन राज्यों में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में छापेमारी की जा रही है। इसमें गोल्डी बरार और जग्गू भगवानपुरिया के आवास शामिल हैं, जो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी हैं। एनआईए ड्रग्स की तस्करी में पंजाब में गिरोहों की कथित संलिप्तता और बाद में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में पैसा लगाने के मामले की जांच कर रही है।

NIA raids are underway at various places in Delhi-NCR, Haryana and Punjab in connection with suspected terror gangs linked to the killing of Punjabi singer Sidhu Moose Wala.
Visuals from the premises of gangster Ravi Rajgarh in Rajgarh village, in Ludhiana, Punjab. pic.twitter.com/fkW4sA6Uli

— ANI (@ANI) September 12, 2022

मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही
अधिकारियों ने बताया कि यमुना नगर, मजीठा रोड, मुक्तसर, गुरदासपुर और गुरुग्राम में छापेमारी की गयी।वहीं मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही है, जिसने इस सिलसिले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। मूसेवाला की 29 मई को मनसा में उस समय मौत हो गई थी जब वह अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ जवाहर के गांव जा रहा था। वहीं एक दिन पहले पंजाब पुलिस ने अस्थायी तौर पर उनके सुरक्षा घेरे में कटौती की थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Posted By: Shweta Mishra