रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका गई है। वहां भारत को टी-20 ट्राई सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए कई दिग्‍गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उनकी जगह नए चेहरे टीम में शामिल हैं।


युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा मौकाश्रीलंका में 6 मार्च से शुरू हो रही तीन देशों की टी-20 ट्राइंगुलर सिरीज के लिए रविवार को इंडियन टीम कोलंबो पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं। इसके बावजूद उसे टूर्नामेंट की फेवरिट टीम माना जा रहा है। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने कुछ बड़े सितारों को आराम देने का फैसला किया है। ऐसे में इन युवा सितारों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। हालांकि टीम को नियमित कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कमी से पार पाना होगा। ट्रांइगुलर सीरीज : जब रोहित शर्मा बने कप्तान टीम इंडिया का हुआ ये हालजयदेव उनादकट को भी खुद को साबित करना होगा
इसी तरह 26 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, जिन्होंने छह टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सात विकेट लिए हैं, भी इस टीम का हिस्सा होंगे। उनादकट को हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था। युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी इंटरनेशनल क्रिकेट का अधिक अनुभव मिलेगा, जबकि डॉमेस्टिक क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर विजय शंकर भी छाप छोडऩे की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि ट्राइंगुलर सिरीज का पहला मैच मंगलवार को मेजबान श्रीलंका और इंडिया के बीच खेला जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari