बोको हरम इस्‍लामिक आतंकवादी समूह के खिलाफ नाइजीरियाई सेना ने एक सैन्‍य अभियान छेड़ा. इस अभियान के तहत आतंकी संगठन के चंगुल से सेना ने साम्बिसा जंगल से करीब 200 लड़कियों व 93 महिलाओं को छुड़ाया है. बताते चलें कि इन सभी लड़कियों और महिलाओं को बोको हरम की ओर से लंबे समय से बंदी बनाकर रखा गया था.

नाईजीरियाई सेना ने दी जानकारी
इस बाबत जानकारी देते हुए नाईजीरियाई सेना ने बताया कि उनकी सेना की टुकड़ियों ने साम्बिसा के जंगल से 200 लड़कियों व 93 महिलाओं को सुरक्षित रिहा करा लिया गया है. सिर्फ यही नहीं सेना ने अभियान के तहत आतंकियों के तीन शिवरों को भी खत्म किया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रिहा कराई गईं युवतियों व महिलाओं में 13 और 14 अप्रैल को चिबोक से अगवा की गईं स्कूली लड़कियां भी शामिल हैं या नहीं, इस बात की साफ तौर पर पुष्टि अभी नहीं की जा सकी है.
आतंकियों के तीन शिविरों को किया नष्ट
जानकारी है कि नाइजीरियाई सेना की ओर से आतंकवादियों द्वारा चलाए जा रहे तीन शिविरों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है. अगवा की गई लड़कियों के बारे में बताया जा रहा है कि बोको हराम ने इसी महीने नाइजीरिया के चिबोक से करीब 200 स्कूली लड़कियों को जबरन अगवा कर लिया था. इस पूरे मामले को लेकर राजनयिक व खुफिया अधिकारी कहते हैं कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि चिबोक से 100 किलोमीटर दूर जंगल में कुछ लड़कियों को अगवा करके  रखा गया है.
टोही ड्रोन विमान अभी भी खोजने में रहा था असफल
इसके अलावा ये भी सही है कि अमरीकी टोही ड्रोन विमान अभी भी उन्हें खोजने में असफल रहा था. बताते चलें कि बोको हरम का यह समूह नागरिकों के प्रति हिंसा को लेकर कुछ ज्यादा ही कुख्यात है. बेहद निर्ममता के साथ ये निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं. वहीं इस साल की शुरुआत में इन्होंने कहीं ज्यादा क्षेत्रों पर अपना कब्जा जमा लिया था. इसके बाद नाइजीरियाई, चाड, नाइजर व कैमरून की सेना ने उनपर धावा बोलते हुए अचानक कार्रवाई कर दी. इससे डर के उन्हें पीछे हटना पड़ा. इस तरह से सेना की ओर से इस बार मिलने वाली ये उनकी पहली हार नहीं है. इससे पहले भी ये खूंखार समूह सेना के हाथों पराजय झेल चुका है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma