स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनने के लिए शुरू हुई एक्सरसाइज

बढ़ाई गई सफाईकर्मियों की संख्या, नगर निगम अधिकारी हुए एक्टिव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की डेट नजदीक आने के साथ नगर निगम प्रशासन ने शहर को साफ-सुथरा रखने में पूरी ताकत झोंक देने का फैसला लिया है। शहर के 13 महत्वपूर्ण इलाकों व मोहल्लों में दिन के साथ ही रात में सफाई शुरू करा दी गई है। 130 कर्मचारी एक्स्ट्रा लगाए गए हैं।

जनवरी सेकंड वीक में होगी मार्किंग

प्रयागराज में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत मार्किंग जनवरी सेकेंड वीक में होनी है

इसे परखने के लिए शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली से टीम आएगी

स्वच्छ सर्वेक्षण मार्किंग और मानिटरिंग के चलते निगम ने तीन महीना पहले ही एक्सरसाइज शुरू कर दी है

तीन महीने के लिए ही सिटी के 13 मोहल्लों में 24 घंटे में दो बार झाड़ृ लगने लगी है

सिटी के 80 वार्डो में सफाई के लिए कर्मचारियों की संख्या काफी कम है।

एक-एक वार्ड में जहां 50 से 60 कर्मचारियों की जरूरत है। वहां 25 से 30 कर्मचारी ही हैं।

वर्तमान में तैनात कर्मचारियों में से ही 130 कर्मचारी 13 मोहल्लों में रात में भी सफाई करेंगे।

नगर निगम ने कसी कमर

वार्डो में बनाई गई है प्रोत्साहन समिति

दीवारों पर कराई जा रही है ऑयल पेंटिंग

गाडि़यों के जरिये भी स्वच्छ सर्वेक्षण की कराई जा रही है ब्रांडिंग

सिटी में जगह-जगह कराया जाएगा नुक्कड़ नाटक

इन एरिया में होगी दो बार सफाई

वार्ड-1 जीटी रोड पेट्रोल पम्प दक्षिण पटरी से कंधईपुर मोड़ गुप्ता पॉली क्लिनिक तक

वार्ड 24 वार्ड कार्यालय जीटी रोड से मुंडेरा चुंगी तक दोनों पटरी

वार्ड 25 चुंगी मुंडेरा से हैप्पी होम तक

वार्ड 67 स्टेशन चौराहा से जानसेनगंज चौराहा दोनों पटरी जानेसनगंज चौराहा से घंटाघर चौराहा तक एक पटरी

वार्ड 65 राम भवन चौराहे से तुलसी चौराहा होते हुए लोकनाथ चौराहे तक व मानसरोवर चौराहे से सुलाकी चौराहा होते हुए हटिया चौराहे तक

वार्ड 40 आर्यकन्या चौराहा इंटर कॉलेज से गऊघाट होते हुए सब्जी मंडी बलुआघाट छात्रावास तक

वार्ड 13 हाईकोर्ट हनुमान मंदिर से पत्थर गिरजाघर होते हुए सुभाष चौराहा तक

वार्ड 29 सुभाष चौराहा से हॉट स्टफ, यात्रिक चौराहा होते हुए विवेकानंद मार्ग तक

वार्ड 53 जगराम चौराहा से मम्फोर्डगंज फव्वारा चौराहे तक

वार्ड 37 मनमोहन पार्क चौराहा से नेतराम चौराहे लक्ष्मी टॉकीज होते हुए कमिश्नरी तक दोनों पटरी

कचहरी दवाखाने से यूनिवर्सिटी चौराहा तक

वार्ड 17 फाफामऊ बाजार तिराहे से प्रतापगढ़ रोड पर लक्ष्मी तिराहे तक

वार्ड 32 एमएनआईटी कॉलेज चैराहे से टीवी चौराहे तक दोनों पटरी व अवतार टॉकीज के आस-पास

वार्ड 46 अपट्रान चौराहे से गोविंदपुर सब्जी मंडी तक

स्वच्छ सर्वेक्षण में बेस्ट पोजिशन और रैंकिंग की तैयारी पहले से चल रही है। महत्वपूर्ण इलाकों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था शुरू करा दी गई है। लोगों को अवेयर किया जा रहा है। जल्द ही और अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।

उत्तम वर्मा

पर्यावरण अभियंता, नगर निगम, प्रयागराज

Posted By: Inextlive