संयुक्त राष्ट्र यूएन में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने अफयेर का जोरदार खंडन किया है। उन्होंने इसे यह पूरी तरह अफवाह बताया है। साथ ही कहा कि यह अत्यधिक आपत्तिजनक और घृणास्पद है।


एयरफोर्स वन में थी लेकिन कमरे में थे और भी लोगहेली ने पोलिटिको पत्रिका से बातचीत में कहा कि यह बात पूरी तरह से झूठी है। निक्की हेली कहा, 'मैं एयर फोर्स वन पर एक बार ट्रंप के साथ थी और उस समय वहां मेरे अलावा और कई लोग थे। मैं ओवल आफिस में भी राष्ट्रपति के साथ चर्चा करती रही हूं लेकिन कभी अकेले उनके साथ नहीं रही।' हेली 'फायर एंड फ्यूरी' किताब में लेखक माइकल वुल्फ के लगाए गए आरोपों का जवाब दे रही थीं।'मोदी' को अपनी फ्रेंडशिप पार्टी में नहीं बुलाया 'ट्रंप' ने, सिर्फ 8 देशों को किया इनवाइटअमेरिकी कैबिनेट में शामिल होने वाली पहली भारतवंशी
हेली किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के कैबिनेट स्तर के पद में शामिल होने वाली पहली भारतवंशी हैं। वह करीब एक दशक से राजनीति में हैं और साउथ कैरोलिना की गवर्नर भी रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी इस तरह के आरोपों का सामना कर चुकी हैं। जब वह सांसद और गवर्नर थीं तब भी ऐसा हो चुका है। हेली ने कहा कि जब कभी भी ऐसा हुआ है, इससे उन्हें और मजबूती से लडऩे की ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि वह अपने जैसी अन्य दूसरी महिलाओं के लिए काम करेंगी जो उनके पीछे हैं।इन 10 महिला नेताओं की खूबसूरती देखने के लिए लग जाती है भीड़

Posted By: Satyendra Kumar Singh