Agra: पिछले कई दिन से शोहदे की धमकी से घर में कैद रहने को मजबूर मोना ही नहीं उस जैसी तमाम लड़कियां अकेली नहीं हैं. शोहदों के खिलाफ यह लड़ाई अब इन लड़कियों या फिर उनके परिजनों की नहीं इस शहर की है. बहन-बेटियों की हिफाजत के लिए संगठनों ने खुद आगे आने का ऐलान किया है.


अब आएगी शामत एक मनचले से परेशान होकर ट्रांस यमुना के रहने वाली क्लास टेंथ की स्टूडेंट मोना ने कोचिंग और स्कूल जाना छोड़ दिया है। आई नेक्स्ट ने इस न्यूज को प्रमुखता के साथ पब्लिश किया था। इस खबर के बाद सिटी के कई सामाजिक संगठनों ने मोना जैसी दूसरी लड़कियों को न्याय दिलाने के लिए हौसले बुलंद कर लिए हैं। पुलिस पर यकीन करने की बजाए उन्होंने सिटी की गल्र्स की हिफाजत के लिए खुद मोर्चा खोल दिया है। हम साथ हैं


सावधान व्यापारी फेडरेशन ने ईव टीजिंग को रोकने में पुलिस के रवैए को जिम्मेदार ठहराया है। संगठनों का यह भी मानना है कि शोहदे के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस दिलचस्पी ही नहीं लेती। जब कोई बड़ी घटना हो जाती है, तब वह जागती है। रेखा के चेहरे पर तेजाब फेंककर उसकी जान ले ली गई। कुछ दिनों पहले ही कालिंदी विहार में शोहदे ने एक युवती पर बम फेंक कर उसकी हत्या कर दी थी। स्कूल और कॉलेज गेट के आसपास जमा शोहदों की फब्तियां यहां से गुजरने वाली स्टूडेंट्स को भेदती आ रही हैं। पिछले दिनों ही सेंट जोंस कॉलेज की कुछ स्टूडेंट्स ने भी इन मनचलों की हरकत पर हंगामा किया था।आती रही हैं कंप्लेन

सिटी के तमाम स्कूल्स और कॉलेज के प्रिंसिपल से स्टूडेंट ईव टीजिंग की शिकायत करती रही हैं। इनमें से कई स्कूल के प्रिंसिपल पुलिस से भी स्कूल गेट पर सुरक्षा की मांग कर चुके हैं। लेकिन, शोहदों का दुस्साहस कम नहीं हो सका है। स्कूल और कॉलेज के गेट पर पुलिस तक नहीं नजर आती। पुलिस के इस रवैए को देखते हुए संगठनों ने ईव टीजिंग के खिलाफ खुद सामने आने की बात कही है। गल्र्स अपनी शिकायत उनसे कर सकती हैं। 24 घंटे आपके लिए सोशल वर्कर्स मोबाइल पर अवलेबिल रहेंगे। अगर पुलिस आपकी ईव टीजिंग की समस्या को इंटरेस्ट नहीं ले रही और सॉल्व नहीं कर रही तो आप बिना किसी डर के इन नम्बर्स पर फोन कर सकते हैं। संगठनों ने शिकायत करने वालों की पहचान भी डिसक्लोज न करने की बात कही है। वत्सला प्रभाकर- 9412256391रविंद्र पाल सिंह टिम्मा- 9412720838शीला बहल-9412359878रीता कपूर- 9897821099रीता भट्टाचार्य- 9719558502ईव टीजिंग की शिकार कोई भी लड़की हमें फोन करके अपनी प्रॉब्लम बता सकती है। हमारी संस्था हेल्प करने के लिए हमेशा आगे रहेगी।-रविंद्र पाल सिंह टिम्मा, सावधानी व्यापारी फेडरेशन

महिला शांति सेना के मेम्बर्स को फोन करके लड़कियां अपनी समस्या बता सकती है। हमारी संस्था की मेम्बर्स ऐसे मनचलों को सबक सिखाने के लिए हमेशा आगे रहेंगी।- वत्सला प्रभाकर, सोशल वर्कर

Posted By: Inextlive