लोगों में वेतन असामानता को लेकर बहस अक्‍सर छिड़ी रहती है। अधिकतर लोगों का मानना होता है कि पुरूष और महीलाओं दोनों को सामान वेतन ही मिलता है। अमेरिका की करीयर रिसोर्स वेबसाइट ग्‍लासडोर ने हाल ही में एक सर्वे किया जिसमें महीलाओं और पुरूषों के वेतन समानता को मुद्दा रखा गया। सर्वे में शामिल 70 फीसदी लोगों का कहना था कि दोनों को समान वेतन ही मिलता है।


क्या कहता है सर्वेग्लासडोर ने ये सर्वे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड जैसे 7 विकसित देशों में किया था। सर्वे में शामिल 10 में से सात बालिग लोगों का कहना था कि नियोक्ता द्वारा समान कार्य के लिए महिलाओं और पुरुषों को समान वेतन दिया जाता है। वहीं सर्वे में शामिल 70 फीसदी महीलाओं और 77 फीसदी पुरूषों का भी कहना था कि नियोक्ता महीलाओं और पुरूष को समान वेतन देते है।वैश्विक स्तर पर चर्चायह चर्चा विश्व स्तर पर हमेशा से चलती आ रही है। एक जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यस्थल पर इस भेदभाव को खत्म करने के लिए 80 साल से ज्यादा का समय लगेगा। ग्लासडोर के इस सर्वे ने इस बात का जिक्र किया गया है कि वेतन समानता एक बहुत बड़ा मुद्दा है और विश्व स्तर पर इसको लेकर बहस होता रहती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh