आईसीसी की ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में कोई भारतीय बल्लेबाज टॉप टेन में नहीं है। भारत के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी शीर्ष दस टेस्ट बल्लेबाजों की सूची से बाहर हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियन बैटसमैन स्टीवन स्मिथ नंबर वन बल्लेबाज बन कर सचिन के बाद दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर हो गए हैं जो नंबर वन बल्लेबाज बने।


आइसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली एक पायदान खिसक कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय सलामी जोड़ी शिखर धवन और मुरली विजय को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में शतक लगाने का फायदा मिला है। धवन और विजय ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ शीर्ष पर पहुंचने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। मुरली विजय तीन स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि धवन 15 स्थान की लंबी छलांग के साथ 45वें पायदान पर हैं। फातुल्ला टेस्ट में शतक से चूकने वाले अजिंक्य रहाणे भी चार अंक के फायदे के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।


किंगस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 277 रन की जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ की उम्र 26 वर्ष और 12 दिन है, जबकि तेंदुलकर जब 1999 में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे तब उनकी उम्र 25 वर्ष 279 दिन थी।

अपने 28वें मैच में एक रन से दोहरे शतक से चूकने वाले स्मिथ ने श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला को पछाड़ा।  गेंदबाजी रैंकिंग में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन एक-एक स्थान के फायदे से क्रमश: 12वें और 16वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। स्टार्क और हेजलवुड दोनों चार स्थान के फायदे से क्रमश: 21वें और 27वें स्थान पर हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth